New Car Buying : कम EMI के साथ बिना डाउन पेमेंट के ऐसे खरीदें New Car 

By

Yogesh Yadav

Car Buying Tips : कार चलाने का शौक रखने वाले लोगों का यह सपना होता है कि वह खुद की अपनी नई कार खरीदें। ऐसे में जब लोग नई कार खरीदते है तो साथ में कार का फाइनेंस भी करवाते है जिसके लिए उनको कुछ फीस भी चुकानी पड़ती है। 

लेकिन क्या आपको पता है कि आप बिना एक रुपए भी दिए New Car पर 100% फाइनेंस की सुविधा प्राप्त कर सकते हो। इसीलिए हम आपको इस लेख में यही बताने जा रहे हैं बिना एक रुपए दिए किस प्रकार से जीरो डाउन पेमेंट के साथ आप नई कार खरीद सकते हो।

ऐसे मिलेगा जीरो डाउन पेमेंट की सुविधा

काफी सारे बैंकों की तरफ से अपने ग्राहकों को नई कार खरीदने पर जीरो डाउन पेमेंट (Zero Down Payment) की सुविधा दी जाती है। अतः बैंकों द्वारा जारी किए गए इस प्रकार के ऑफर्स को प्री-अप्रूव्‍ड कार लोन (Pre-Approved Car Loan Offers) कहा जाता है। 

वही अगर आपका क्रेडिट स्कोर भी अच्छा होगा तो बैंक आपको जीरो डाउन पेमेंट की सुविधा लेने का ऑफर देता है। इसके अलावा आप कोई अच्छी नौकरी करते हो तथा आपकी सैलरी भी अधिक है तो बैंक की तरफ से आप इस जीरो डाउन पेमेंट सुविधा का लाभ उठा सकते हो। 

अक्सर 7 साल की अवधि के लिए ग्राहकों को इस प्रकार का लोन दिया जाता है। हालांकि नई कार खरीदते वक्त आपको कोई पैसे देने की जरूरत नही पड़ेगी लेकिन लोन के लिए अप्लाई करने पर फाइल प्रोसेसिंग की फीस आपको बैंक को देने होंगे। 

अधिक ब्याज

अधिकतर मामलों में यदि नई कार का फाइनेंस करवाया जाता है तो बैंक की तरफ से कार लोन 8.75 फीसदी से 9 फीसदी ब्याज दर के साथ मिल जाता है। पर आप यदि जीरो डाउन पेमेंट के साथ नई कार खरीदते हो तो इस स्थिति में 9% से 10% ब्याज, कार लोन (Car Loan Interest Rate) पर आपसे लिया जायेगा। 

जीरो डाउन पेमेंट में शामिल होती है ये चीजें

अपने ग्राहकों को बैंक नई कार खरीदने के लिए जीरो डाउन पेमेंट की सुविधा देती है। कार की एक्‍स शोरूम कीमत, कार का रजिस्‍ट्रेशन, रोड टैक्‍स और इंश्‍योरेंस (Road Tax, Insurance and Ex Showroom Price) आदि चीजें जीरो डाउन पेमेंट में शामिल होती है। 

पर अगर आप कार में कोई एक्सेसरीज़ लगवाना चाहते हो तो इसकी आपको अलग से पेमेंट करनी होगी। क्योंकि इसकी पेमेंट जीरो डाउन पेमेंट में जोड़ी नही जाती है।

इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत 

जीरो डाउन पेमेंट के साथ नई कार खरीदने के लिए आपके पास यहां बताए गए दस्तावेज जरूर होने चाहिए। आय से जुड़े कागज, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एड्रेस प्रूफ, इंकम टैक्‍स रिटर्न, छह महीनों की बैंक स्‍टेटमेंट जैसे डॉक्‍यूमेंट्स आदि की जरूरत आपको जीरो डाउन पेमेंट के साथ नई कार खरीदने के लिए होगी।

Yogesh Yadav के बारे में
Yogesh Yadav मेरा नाम योगेश यादव है और पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरा अनुभव 3 सालों से अधिक का है। खास तौर पर फाइनेंस विषय के बारे में लिखने में मेरी रुचि अधिक है। म्यूचुअल फंड, बिजनेस आइडिया, बैंकिंग और पोस्ट स्कीम के बारे में लिखना मुझे पसंद है। अतः TimesBull.com के द्वारा अब मैं अपनी सेवाएं दे रहा हूं। Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Open App