Bubble Business Idea : घर से शुरू करें बबल पैकिंग का बिजनेस, सालाना होगी ₹1,142,000 की कमाई

By

Yogesh Yadav

Business Idea in Hindi : काफी सारे लोग नौकरी से तंग आकर अपना खुद का बिजनेस शुरू करने के बारे में सोचते है। लेकिन कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले उस बिजनेस के बारे में अच्छे से जानकारी हासिल कर लेना चाहिए ताकि बाद में आपको कोई परेशानी न आए। 

इस लेख में आज हम एक ऐसे बिजनेस के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिसको शुरू करके आप काफी अच्छा पैसा हर महीने कमा सकते हो और यह बिजनेस बबल पैकिंग पेपर का बिजनेस है। जब से ऑनलाइन शॉपिंग जा चलन बढ़ा है तब से इस बिजनेस की डिमांड भी बढ़ गई है। 

दैनिक कार्यों में इस्तेमाल होने वाले उत्पादों की पैकिंग के लिए बबल पैकिंग पेपर का उपयोग किया जाता है। फूड, वेबरेज और अन्य ग्रॉसरी प्रोडक्ट्स की पैकिंग और डिलीवरी के लिए इस बबल पेपर का इस्तेमाल होता है। 

बबल पैकिंग पेपर क्या होते है

मुख्य रूप से मोल्ड किए गए इंडस्ट्रियल पेपर्स को बबल पैकिंग पेपर कहा जाता है। अतः इसका उपयोग फलों, सब्जियों, ग्रॉसरी प्रोडक्ट्स की पैकिंग करने के लिए और ट्रांसपोर्टेशन के दौरान किया जाता है। वस्तुओं के एक्सपोर्ट के दौरान बड़े लेवल पेस पैकिंग पेपर्स को इस्तेमाल में लिया जाता है। 

Bubble Packing Business : कितना आयेगा खर्चा

बबल पैकिंग पेपर मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस के ऊपर KVIC यानी की खादी और ग्रामोद्योग आयोग की तरफ से एक रिपोर्ट जारी की गई थी जिस रिपोर्ट के आधार पर करीब 15.05 लाख रुपए की लागत बबल पैकिंग पेपर बिजनेस शुरू करने में आयेगी। 

इसके तहत 1,60,000 रुपए का खर्चा एक 800 वर्ग फुट वर्कशेड बनाने में आयेगा जबकि 6,45,000 रुपए इक्विपमेंट के ऊपर खर्च होंगे। वही 7,00,000 रुपए वर्किंग कैपिटल के रूप में चाहिए होंगे और इस तरह से कुल लागत 15.05 लाख आयेगी 

बबल पैकिंग पेपर बिजनेस से कितनी होगी कमाई

आप शायद यकीन न करो लेकिन इस बिजनेस के द्वारा आप सालाना आधार पर 1,142,000 रुपए की कमाई कर सकते हो। साथ ही इस बिजनेस रिपोर्ट के अनुसार आप करीबन 1280000 क्विंटल बबल पैकिंग पेपर का उत्पादन सालाना कर सकते हो। 

अतः इस उत्पादित बबल पैकिंग पेपर (Bubble Packing Paper) की कुल 4685700 रुपए वैल्यू होगी। जबकि प्रोजेक्टेड सेल्स का आंकड़ा 599000 रुपए हो सकता है। इसके अलावा 1214300 रुपए ग्रॉस सरप्लस होगा।

Bubble Packing Business : ऐसे मिलेगा आपको लोन

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए यदि आपके पास पैसे नहीं है या फिर पैसे कम पड़ रहे है तो प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत अपना खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए 10 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हो।

Yogesh Yadav के बारे में
Yogesh Yadav मेरा नाम योगेश यादव है और पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरा अनुभव 3 सालों से अधिक का है। खास तौर पर फाइनेंस विषय के बारे में लिखने में मेरी रुचि अधिक है। म्यूचुअल फंड, बिजनेस आइडिया, बैंकिंग और पोस्ट स्कीम के बारे में लिखना मुझे पसंद है। अतः TimesBull.com के द्वारा अब मैं अपनी सेवाएं दे रहा हूं। Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Open App