ये इटालियन स्विचवर्डस बोलिये, चल पड़ेगी दुकान, ग्राहक खींचे चले आएंगे

By

Santy

आज के ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स के दौर में यदि सबसे ज्यादा कोई परेशान है तो वो हैं दुकानदार। दुकान खोलें बैठे हैं, लाखों का माल भरा पड़ा है, लेकिन ग्राहक का पता नहीं। दिनभर में मात्र 1-2 ग्राहक ही दुकान में आ रहे हैं। जितनी सोच के साथ दुकान खोली उसका आधा भी कमाना मुश्किल होता जा रहा है।

इस स्थिति में लोग थक हार कर अपना काम धंधा बंद कर देते हैं या फिर किसी तरह से दुकान चले इसके लिए कोई न कोई उपाय करते हैं। लेकिन आज आपको एक ऐसी इटालियन स्विचवर्डस (Italian Switchwords) के बारे में बताता हूं, जिसको बोलने से ग्राहक आपकी दुकान में आने लगेंगे। यह स्विचवर्डस है “प्रोसो पियारे”। जब भी आप दुकान में खाली बैठे हों, उस समय इस स्विचवर्डस का 51 बार जाप करें या गिनना संभव न हो तो 10 से 15 मिनट बोलें, आप देखेंगे की आपके दुकान में पहले की अपेक्षा ज्यादा ग्राहक आने लगे हैं।

Santy के बारे में
For Feedback - [email protected]
Share.
Open App
Follow