राम भक्तों के लिए खुशखबरी! गोवा से अयोध्या के लिए रवाना हुई पहली आस्था स्पेशल ट्रेन

By

Business Desk

Aastha Special Train: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से देशभर से अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. प्रतिदिन लाखों लोग देश के अलग-अलग हिस्सों से भगवान श्री राम के दर्शन के लिए अयोध्या आ रहे हैं. ऐसे में रेलवे भी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए देश के कोने-कोने से आस्था स्पेशल ट्रेनें लेकर आया है. ऐसी ही एक आस्था स्पेशल ट्रेन को गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने हरी झंडी दिखाई.

2000 श्रद्धालुओं को लेकर आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना

उत्तरी गोवा जिले के थिविम रेलवे स्टेशन से लगभग 2000 श्रद्धालुओं को लेकर एक आस्था विशेष ट्रेन उत्तर प्रदेश के अयोध्या के लिए रवाना हुई। इस ट्रेन को गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने हरी झंडी दिखाई.

क्या है आस्था स्पेशल ट्रेन?

22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद देशभर से राम भक्त राम मंदिर के दर्शन करना चाहते हैं. ऐसे में इन सभी लोगों की सुविधा के लिए रेलवे आस्था स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. इससे पहले दिल्ली, हरिद्वार जैसे अलग-अलग शहरों से अयोध्या तक आस्था स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी.

Business Desk के बारे में
For Feedback - [email protected]
Share.
Open App
Follow