अरे ये क्या, अब हवा में उड़ने वाली ईवी बनाएगी सुजुकी

By

Santy

सुजुकी के नाम से कौन वाकिफ नहीं होगा। सुजुकी की बाइक और कार काफी फेमस है। भारत में भी मारूति के साथ जापानी कंपनी सुजुकी की जबरदस्त पैठ है। अब सुजुकी जमीन से हटकर आसमान की ओर देख रही है। यानी जल्द ही सुजुकी की हवा में उड़ने वाली कार आपके सामने होगी। इसका नाम सुजुकी ई एयर कॉप्टर Suzuki e Air Copter दिया गया है। खास बाय यह है कि हवा में उड़ने वाली सुजुकी की यह व्हीकल इलेक्ट्रिक व्हीकल होगी।

तीन लोग कर सकेंगे सफर
एक रिपोर्ट के मुताबिक सुजुकी इलेक्ट्रिक एयर कॉप्टर बनाने की तैयारी में है। हालांकि, यह हेलीकॉप्टर की तरह ही होगा, लेकिन उससे छोटा होगा। इसमें पायलट समेत तीन लोगों के बैठने की क्षमता होगी। अगर यह प्रयास सक्सेस होता है, तो वह दिन दूर नहीं, जब लोगों को भारी-भरकम ट्रैफिक की समस्या से निजात मिल सकेगी। हालांकि इसके लिए अभी आपको थोड़ा इंतजार करना होगा।

Santy के बारे में
For Feedback - [email protected]
Share.
Open App