नई दिल्ली – इस साल दिवाली 24 अक्टूबर को मनाई जाने वाली है, भारत का यह सबसे बड़ा हिंदू पर्व है और यह त्यौहार बिना मिठाई के अधूरा होता है। ऐसे में लोग तरह-तरह की मिठाई और पकवान बनाकर इस त्योहार को मनाते हैं। ऐसे में आज हम आपके इस त्यौहार में नई मिठास लेकर आए हैं, बाजार की मिठाई के मिलावटी से दूर आप अपने घर पर ही इस खास मिठाई को बना सकते हैं। यह घर की बनी हुई काजू कलश मिठाई जितनी स्वादिष्ट होती है उतना ही आपके स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद होता है। आप घर पर ही इस मिठाई को होटल से भी बेहतर स्वाद में बना सकते हैं।
Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप
जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत
मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी
अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल
बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख
बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल
आइए जानते हैं इसे बनाने की रेसिपी और समाग्री
1 किलो काजू,
1 किलो शक्कर,
1 ग्राम हाइड्रो रंग
भरवान के लिए 200 ग्राम
100 ग्राम कटे हुए काजू
एक चुटकी केसर
इलायची पाउडर
चांदी का वर्क
कैसे बनाएं कैसे बनाएं
काजू कलर, काजू कलश बनाने के लिए सबसे पहले काजू 2 से 3 घंटे तक पानी में भिगोकर रख दें फिर इसमें हाइड्रो डालकर मिला दें और इसका पानी फेंक दें। इसके बाद 5 मिनट तक धोने के बाद मिक्सी में बारीक पेस्ट कर पीस कर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट में चीनी डालें और 10 मिनट तक अलग रखें।
इसके बाद एक भारी तले वाली कढ़ाई में इस मिश्रण को डालें और बचे हुए हाइड्रो को डालकर एक साथ पकाएं। फिर जब यह पेस्ट कढ़ाई पर चिपकना छोड़ दें तो आप इसे कढ़ाई में ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
बाद में अपने हाथों को में थोड़ा घी लगाकर मिक्सचर का डो बनालें। फिर मिक्चर को थोड़ा-थोड़ा लेकर कलश का सेप तैयार करके प्लेट या ट्रेन में रखें। इसके बाद कलश को सिल्वर वर्क, पिस्ता और बादाम से सजाएं।
फिर आप ऑरेंज फूड कलर में थोड़ा सा पानी मिलाकर ब्रश की मदद से कलस पर डिजाइन तैयार कर लें अब आपका टेस्टी स्वादिष्ट आकर्षक काजू कलस का मिठाई तैयार है।