लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने होली और रमजान में जुमे की नमाज को लेकर चल रही बयानबाजी के बीच अपनी प्रतिक्रिया दी है। बसपा प्रमुख ने संभल (Sambhal) के सीओ अनुज चौधरी के बयान पर भी टिप्पणी की है। बसपा प्रमुख ने दावा किया है कि योगी सरकार अफसरों का दुरुपयोग कर रही है। मायावती ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- जैसा कि विदित है कि इस समय रमजान चल रहा है और इसी बीच होली का त्यौहार भी आने वाला है, इसको ध्यान में रखते हुए यूपी समेत पूरे देश में सभी राज्य सरकारों को इसे आपसी भाईचारे में बदलना चाहिए, तो यह सभी के हित में होगा। बसपा प्रमुख ने लिखा- यानि किसी भी मुद्दे की आड़ में उस पर कोई राजनीति करना ठीक नहीं है। सभी धर्मों के अनुयायियों के मान-सम्मान का बराबर ध्यान रखना बहुत जरूरी है। संभल की तरह अफसरों का दुरुपयोग करना ठीक नहीं है और उन्हें कानून व्यवस्था पर विशेष ध्यान देना चाहिए
ये भी पढ़ें: अबू आजमी ने पहले औरंगजेब किया तारीफ, अब छत्रपति संभाजी महाराज को लेकर कह दी… लोग हैरान










