मुंबई: भाजपा विधायक अमित साटम ने महाराष्ट्र विधानसभा में दिशा सालियान की मौत का मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ आत्महत्या का मामला नहीं हो सकता। भाजपा का आरोप है कि दिशा सालियान के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई। इसी के चलते दिशा के पिता ने मुंबई हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दोबारा जांच की मांग की है। भाजपा विधायक नितेश राणे ने दावा किया कि उद्धव ठाकरे ने दिशा सालियान मामले को लेकर उनके पिता नारायण राणे को दो बार फोन कर मदद मांगी थी।

आरोप लगा रहे

नितेश राणे ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने नारायण राणे से कहा था कि तुम्हारे भी दो बच्चे हैं और मेरे भी दो बच्चे हैं। वहीं अगर आदित्य ठाकरे निर्दोष हैं तो उन्हें कैमरे के सामने आकर बताना चाहिए कि 8 जून 2020 को वह कहां गायह थे। हालांकि राणे ने यह भी दावा किया कि दिशा सालियान के पिता के मुताबिक इस मामले में तीन मास्टरमाइंड हैं- आदित्य ठाकरे, सूरज पंचोली और डिनो मोरिया। उन्होंने कहा, “अब यह आरोप मैं नहीं लगा रहा हूं, बल्कि दिशा सालियान के पिता खुद यह आरोप लगा रहे हैं.

राजनीति और गरमा सकती

वहीं आदित्य ठाकरे ने कहा कि राज्य सरकार असली मुद्दों से ध्यान को भटकाने में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि “हमने विधानसभा सत्र में सरकार का पर्दाफाश किया है. ये लोग औरंगजेब और हिंदुत्व के नाम पर राजनीति कर रहे हैं. वहीं इस खुलासे के कारण एक मंत्री को इस्तीफा भी देना पड़ा है.” नागपुर हिंसा के बीच महाराष्ट्र की राजनीति में एक के बाद एक नए विवाद खड़े हो रहे हैं. आदित्य ठाकरे ने साफ कर दिया है कि वह सरकार की नीतियों के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे. वहीं, बीजेपी भी अपने रुख पर कायम है और दिशा सालियान मामले की गहन जांच की मांग कर रही है. आने वाले दिनों में महाराष्ट्र की राजनीति और गरमा सकती है.

ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार की भाभी जान से हुई बहस, भाई साहेब की उछाली इज्जत, फिर मचा चारों तरफ हंगामा