IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को पहले वनडे मैच में हरा दिया। इस मैच में टीम इंडिया के लिए कई खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया। 3 मैचों की सीरीज में अब टीम इंडिया 1-0 से आगे हो चुकी है। सीरीज का अगला मैच कटक में खेला जाएगा।
वाइस कैप्टन की जिम्मेदारी पाने वाले युवा बल्लेबाज शुभमान गिल (87) की इंग्लैंड के खिलाफ पहली अर्धशतकीय पारी और मुश्किल वक्त में श्रेयस अय्यर (59) और अक्षर पटेल (52) के साथ निभाई गई अहम साझेदारियों की बदौलत टीम इंडिया ने वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड को चार विकेट से हरा दिया। अनुभवी स्पिनर रविंद्र जडेजा और डेब्यू कर रहे तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने तीन-तीन विकेट चटकाए जिससे भारत ने जोस बटलर और जेकब बेथेल के अर्धशतक के बावजूद इंग्लैंड को 248 रन पर समेट दिया। इस टारगेट को भारत ने छह विकेट खोकर 68 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।
टीम इंडिया के गेंदबाजों का कमाल
इससे पहले इंग्लैंड की ओर से कप्तान बटलर (52) और बेथेल (51) ने अर्धशतक जड़े जबकि ओपनिंग बल्लेबाज फिल सॉल्ट (43) ने भी तेज पारी खेली। इंग्लैंड ने एक समय बिना विकेट खोए 75 रन बनाकर अच्छी शुरुआत की थी लेकिन अगले दो रन के एवज में उसने तीन विकेट गंवा दिए और यहां से भारत ने मैच पर अपनी पकड़ बना ली। राणा (3/53) और अनुभवी रविंद्र जडेजा (3/26) ने तीन-तीन विकेट चटकाकर मेहमान टीम को 47.4 ओवर में समेटने में अहम भूमिका निभाई।
नहीं चला रोहित का बल्ला
विराट चोट की वजह से नहीं खेल रहे थे ऐसे में सभी की निगाहें रोहित शर्मा पर थीं, जो पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे थे। पिछली 17 पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक जड़ सकने वाले रोहित का हालांकि बुरा दौर यहां भी जारी रहा। इस मैच से पहले पिछले सात वनडे मुकाबलों में 35, 64, 58, 47, 47, 61, 40 की पारी खेलने वाले रोहित छठे ओवर में सिर्फ दो रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। 11 अक्टूबर 2023 के बाद रोहित की यह महज दूसरी पारी थी जहां वो सिंगल डिजिट में आउट हुए। इससे पहले डेब्यू कर रहे यशस्वी जायसवाल (22 गेंद पर 15 रन) आउट होने वाले पहले बल्लेबाज रहे।
श्रेयस ने किया काउंटरअटैक
भारत ने 25 रन पर दो विकेट गंवा दिए और इंग्लैंड के गेंदबाज हावी होते नजर आ रहे थे। यहां पर नए बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने काउंटर अटैक करना शुरू किया। श्रेयस ने महज 30 गेंद पर फिफ्टी जड़कर टीम की मुकाबले में वापसी कराई। इस दौरान उन्होंने जोफ्रा आर्चर को निशाने पर लेते हुए उन पर दो लगातार सिक्स जड़े। वह 16वें ओवर में 59 के स्कोर पर आउट हुए। लेकिन इससे पहले 36 गेंद पर 9 फोर और 2 सिक्स से सजी पारी खेलकर टीम के टोटल को तीन अंकों में पहुंचा दिया। श्रेयस के जाने के बाद अक्षर पटेल को ऊपर भेजा गया और इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने शुभमान के साथ 108 रन की साझेदारी करके टीम की जीत लगभग पक्की कर दी। अक्षर ने वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक जड़ा। आउट होने से पहले अक्षर ने 47 गेंद पर 52 रन बनाए।
रन आउट से हुई शुरुआत
इससे पहले, इंग्लैंड की टीम हालांकि जब मजबूत स्थिति में पहुंचती दिख रही थी तब दोनों सलामी बल्लेबाजों के बीच गलतफहमी के कारण श्रेयस अय्यर के सटीक थ्रो पर विकेटकीपर लोकेश राहुल ने सॉल्ट को रन आउट कर दिया। राणा के ओवर में 26 रन बनाकर इंग्लैंड ने लय हासिल की थी जब उनके पारी के चौथे ओवर में दो विकेट से भारत ने वापसी की। पदार्पण कर रहे यशस्वी जायसवाल ने राणा की गेंद पर मिडविकेट से पीछे की ओर 21 मीटर दौड़ते हुए डकेट का शानदार कैच लपका। राणा ने दो गेंद बाद हैरी ब्रुक (0) को भी राहुल के हाथों कैच करा दिया जिससे इंग्लैंड का स्कोर बिना विकेट के 75 रन से तीन विकेट पर 77 रन हो गया। टीम के दो सबसे अनुभवी बल्लेबाजों जो रूट (19) और बटलर पर अब पारी को संवारने की जिम्मेदारी थी लेकिन जाडेजा ने रूट को एलबीडब्ल्यू आउट करके इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया।
बेथेल ने अपने नाम किया रिकॉर्ड
बटलर ने बेथेल के साथ 59 रन की साझेदारी की और इस दौरान अपना अर्धशतक भी पूरा किया। कप्तान हालांकि इसके बाद अक्षर की गेंद को हवा में खेलकर शॉर्ट फाइन लेग पर हार्दिक पंड्या को कैच दे बैठे। उन्होंने 67 गेंद की अपनी पारी में चार चौके मारे। इक्कीस साल के बेथेल ने एक छोर संभाले रखा और भारत के खिलाफ वनडे में अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा इंग्लिश (21 साल, 106 दिन) बल्लेबाज बने। इससे पहले यह रिकॉर्ड जो रूट (22 साल, 24 दिन) के नाम था। बेथेल ने 64 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके और एक छक्का मारा।