नई दिल्लीः IPL 2023 में आज शाम 7:30 बजे से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में RCB, LSG से भिड़ेगी। प्वाइंट्स टेबल पर अगर नजर डालें तो RCB का स्थान पांचवा है। और लखनऊ दो पायदान आगे तीसरे नंबर पर है। इस मैच में अगर दोनो टीमों की कप्तानी की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल होंगे वहीं आरसीबी की तरफ से फाफ डू प्लेसी कप्तान होंगे। जहां एक ओर एलएसजी अपनी जीत की लय को बरकरार रखने के लिए संघर्ष करेगी। वहीं आरसीबी आरसीबी प्लेआफ में अपनी जगह बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक देगी।
Advertisement
इसे भी पढ़ेंः WTC फाइनल : भारत के लिए बुरी खबर, एक और खिलाडी चोट के कारण बाहर
अबतक बैंगलौर ने जीते 4 मैच
डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल
लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स
IPL 2023 में RCB हार और जीत में बराबरी पर चल रहा है। जहां एक ओर उसे जार मैचों में जीत मिली है ववहीं चार मैचों में उसे हार का मुंह भी देखना पड़ा है। बैंगलौर का आखिरी मैच KKR टीम से हुआ था जिसमें उसे करारी शिक्सत मिली थी। RCB टीम से फाफ डू प्लेसी ने अबतक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 8 मैचों में 422 रनों का योगदान डीम को दिया है। वहीं टीम के सबसे अच्छे गेंदबाज मोहम्मद सिराज है जिन्होंने अबतक 14 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा ग्लेन मेक्सवेल और विराट कोहली की भी फार्म अच्छी दिखाई दे रही है। कोहली ने 8 मैचों में 333 रन बनाए हैं।
Advertisement
इसे भी पढ़ेंः Chandra Grahan 2023: 4 दिन बाद लगने जा रहा साल का पहला चंद्रग्रहण, भूलकर भी न करें ये एक काम, वरना आएगी आफत!
लखनऊ 5 जीत के साथ तीसरे पायदान पर
IPL 2023 में LSG ने 8 मैच में से 5 मैच जीता है और तीन में हार मिली। जिसके चलते टीम 10 अंको के साथ तीसरे पायदान पर टिकी है। LSG ने पंजाब किंग्स के साथ हुए मुकाबले में जीत हासिल कर ली थी। IPL 2023 में पंजाब किंग्स की टीम में सबसे ज्यादा रन कप्तान शिखर धवन ने बनाए हैं। उन्होंने इस सीजन में केवल 5 मैच खेले हैं और 234 रन बटोर लिए हैं। और गेंदबाजी में कमाल अर्शदीप सिंह दिखा रहे है। उन्होंने 8 मैच में 14 विकेट लिए हैं। और LSG के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम कुरैन भी बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं।
इसे भी पढ़ेंः LIC की इस शानदार पॉलिसी में हर रोज जमा करें 166 रुपये, 5 साल में मिलेगा 50 लाख तक का रिटर्न
एकाना स्टेडियम में रन या विकेट में से किसकी होगी बारिश
इकाना स्टेडियम की पिच गेंदबाजो के लिए बेहतर मानी जाती है। इसलिए इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को ज्यादातर जीत मिलती है। इसके बाद जैसे जैसे खेल आगे बढ़ता है पिच में टर्न आने लगता है जिससे स्पिनर को अच्छा मौका मिल जाता है और बॉल बाउंस भी होने लगती है। RCB और LSG के बीच अब तक सिर्फ 3 मैंच हुए हैं। दो में RCB को जीत मिली है वहीं एक में लखनऊ ने जीत हासिल की थी। दोनों के बीच इसी सीजन में 10 अप्रेल को मैच खेला गया था जिसे लखनऊ ने मात्र 1 विकेट से जीता था।
इसे भी पढ़ेंः SBI दे रहा है हर महीने 90 हजार रुपये कमाने का मौका, देखें जानकारी और आप भी कमाएं
कौन कौन हो सकता है टीम में
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर– विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), शाहबाज अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, डेविड विली, मोहम्मद सिराज, विजयकुमार वैशाक।
लखनऊ सुपर जायंट्स– केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, कुणाल पांड्या, नवीन उल हक, आवेश खान, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई।