AUS VS SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रहे टेस्ट मैच में मिचेल स्टार्क इन दिनों शानदार गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं।
Advertisement
नई दिल्ली: अपनी खतरनाक गेंदबाजी से बल्लेबाजों की रातों की नींद उड़ाना वाले ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाज के रूप में मिचेल स्टार्क जाने जाते हैं। समझना काफी मुश्किल है उनकी इनस्विंगर को। साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रहे टेस्ट में इन दिनों स्टार्क शानदार गेंदबाजी करते दिख रहे हैं। साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन खतरनाक इंस्विंगर डालकर स्टार्क ने दुनिया में सबको हैरान कर दिया। क्रिकेट प्रेमी इस गेंद को देखकर अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे थे।
डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल
लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स
दिखा नजारा सातवें ओवर में
Advertisement
नजारा यह सातवें ओवर में देखने को मिला। साउथ अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 575 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी शुरुआत में ही कप्तान डीन एल्गर के रूप में एक झटका झेल चुकी थी। सरेल इरबी थ्यूनिस डी ब्रुइन कैसे भी करके क्रीज पर डटे रहने की कोशिश में जुटे थे. वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजी हावी हो रही थी। सातवें ओवर की जब बारी आई।
There's some serious swing out there! #AUSvSA pic.twitter.com/Tg8Ij5u7Q7
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 28, 2022
जैसे रेंग रहा हो सांप
ओवर द विकेट डालने आए गेंदबाज स्टार्क ने जैसे ही ब्रुइन को पहली गेंद डाली, ये गेंद हवा में इस तरह लहराई जैसे सांप रेंग रहा हो। जब बॉल खतरनाक इंस्विंगर बनकर ब्रुइन के पैड से टकरा गई, भौचक्के हुए ब्रुइन बॉल का प्रहार सह पाते उससे पहले स्टार्क ने जोरदार अपील की और अंपायर ने स्विंग को देखते हुए नॉट आउट करार दे दिया।
गेंद निकल रही थी बाहर
बॉल जिस तरह से स्विंग कर रही थी, रिप्ले में नजर आया कि वह विकेट को मिस करते हुए बाहर की ओर चली गई। ब्रुइन इसलिए बच गए। ब्रुइन को इस पारी में 2 बार जीवनदान मिला। स्लिप में इससे पहले डेविड वॉर्नर ने उनका कैच छोड़ दिया था। साउथ अफ्रीका का स्कोर फिलहाल 1 विकेट के नुकसान पर 15 रन हो चुका है. और वह 371 रनों से पीछे चल रही है। बारिश की वजह से मैच अभी रुक गया है।
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशाने, स्टीवन स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (wk), पैट कमिंस (c), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड
साउथ अफ्रीका प्लेइंग 11
डीन एल्गर (कप्तान), सारेल एरवी, थूनिस डी ब्रुइन, तेंबा बावुमा, खाया जोंडो, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को जानसेन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिच नोर्टजे, लुंगी एनगिडी