Weather Forecast: तीन दिन फिर होंगे आफत भरे, दिल्ली सहित इन राज्यों में बारिश के साथ गिरेंगे ओले

Vipin Kumar
weather forecast
weather forecast
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली सहित आसपास के इलाकों में इन दिनों मौमस का मिजाज बिगड़ा हुआ चल रहा है, जिससे कई हिस्सों बारिश होने से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की जा रही है। पश्चिमी यूपी और हरियाणा के कई इलाकों में आज गरज के साथ तेज बारिश होने से तापमान काफी नीचे लुढ़क गया,जिससे लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़।

Advertisement

इतना ही नहीं इन हिस्सों में अगले तीन दिन तक बारिश के साथ ओलावृष्टि देखने को मिल सकती है। दक्षिणी भारत में भी अब मौसम करवट बदल रहा है, जिससे आज दिनभर बादलों की आवाजाही का दौर जारी रहा। पश्चिमी भारत में आज कई जगह बारिश होने से तापमान नीचे लुढ़क गया। इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई राज्यों में गरज के साथ बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है।

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप
  • इन राज्यों में होगी गरज के साथ तेज बारिश

बस यूट्यूब पर करना है आपको ये काम, घर बैठे-बैठे आएंगे पैसे

आपका मोबाइल बन सकता है आपकी मोटी कमाई का जरिया, बस घर बैठे करना होगा यह काम

आईएमडी के मुताबिक, उत्तर पश्चिमी भारत में आने वाले दिनों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी जारी कर दी गई है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, पूर्वी राजस्थान के तमाम इलाकों में बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। इसके अलावा पूर्वोत्तर राज्य, मध्य और दक्षिणी भारत में अगर तीन दिन तूफान के साथ तेज बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी गई है।

Advertisement

वहीं, नॉर्थवेस्ट इंडिया में पश्चिमी हिमालयी इलाकों जैसे-जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश सहित तमाम हिस्सों गरज के साथ मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है, जिससे किसानों की फसलों को फिर नुकसान होगा। मैदानी इलाकों में भी आज ओले गिरने के साथ बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। मध्य भारत की बात करें तो छत्तीसगढ़ विदर्भ, पूर्वी मध्य प्रदेश में आज और कल तूफान के साथ तेज बारिश की संभावना जताई है। वहीं, 26 मार्च छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में ओले गिरने की संभावना जताई है।

  • इन हिस्सों में आसमान में गरजेंगे बादल, होगी बारिश

आईएमडी के अनुसार, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में 27 मार्च तक गरज के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। नॉर्थईस्ट इंडिया की बात करें तो 28 मार्च के बीच मध्यम बारिश के साथ बिजली कड़कने व तूफान आने की संभावना जताई है। इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में 26 और 27 मार्च को भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। इसके साथ पश्चिम बंगाल, ओडिशा, सिक्किम में तेज बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है।

Share this Article
Follow:
मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। दैनिक जागरण न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। इसके बाद न्यूज 24 में करीब 3 साल सभी बीट्स पर काम करने का अनुभव मिला। अब 1 साल से टाइम्सबुल वेबसाइट में अपनी सेवा दे रहे हैं। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक बेहतरीन स्टोरी पहुंचाना है।