VIDEO: पाटलीपुत्र में टूटा राहुल गांधी का मंच, खूब मचा हंगामा, फिर हुआ यह सब

Avatar photo

By

Vipin Kumar

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव में आखिरी यानी सातवें चरण की वोटिंग के लिए सभी राजनीतिक दल एड़ी से चोटी तक जोर लगा रहे हैं। एनडीए से लेकर इंडिया ब्लॉक सहित तमाम दलों के नेता पूरी मेहनत कर रहे हैं। इस बीच बिहार के पाटलीपुत्र लोकसभा सीट पर चुनाव के लिए पहुंचे राहुल गांधी के साथ बड़ा हादसा हो गया। जिस मंच पर राहुल गांधी भाषण देने पहुंचे थे वह टूट गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई।

राहुल गांधी के साथ इंडिया ब्लॉक के तेजस्वी यादव और मीसा भारती भी मौजूद रहे। कुछ ही देर बाद मंच को दुरुस्त करके रैली का आगाज किया गया, जहां राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने अपना भाषण किया। इस दौरान दोनों नेताओं ने एनडीए गठबंधन पर निशाना साधा।

रैली में एनडीए पर बोला हमला

बिहार के पाटलीपुत्र लोकसभा क्षेत्र के पालीगंज में इंडिया ब्लॉक की रैली कर आरजेडी उम्मीदवार मीसा भारती के लिए वोट मांगे। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने बीजेपी सहित पूरे एनडीए पर जमकर हमला किया। राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव को बब्बर शेर बताया।

उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में अमीर लोग अमीर होते जा रहे हैं और गरीब लोग गरीब। उन्होंने कहा बीते दस साल में पीएम मोदी ने कुछ नहीं किया। ED से बचने के लिए कहते हैं बड़े-बड़े फैसले मैं नहीं,परमात्मा लेते हैं। कांग्रेस की सरकार बनने पर ED उनसे अडाणी पर सवाल करेगी। राहुल गांधी ने अपने करीब 18 मिनट के भाषण में मोदी के पीएम नहीं बनने की गारंटी भी दी।

राहुल के बिहार दौरे पर जेडीयू हमलावर

राहुल गांधी के बिहार के दौर पर जेडीयू ने करारा हमला बोला। जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा, ‘कांग्रेस पिछले 30-35 सालों से बिहार से गैर हाजिर है। आरजेडी की साए में पल-बढ़कर कांग्रेस बड़ी हो रही है। आरजेडी कई अवसर पर कांग्रेस के प्रदर्शन से क्षुब्ध दिखाई देती है। लोकसभा और विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जो सीट दी गई थी, उसमें आरजेडी की इच्छा के मुताबिक नतीजे नहीं निकले थे।

https://x.com/i/status/1795038726986322245

मोदी दे चुके तेजस्वी को जेल भेजने गारंटी

पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार की एक जनसभा में आरजेडी पर करारा हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि मैं आपको एक और गारंटी देता हूं, जिन्होंने नौकरी के बदले जमीन में घोटाला किया है वो चुनाव बाद जेल में जाएंगे।

Vipin Kumar के बारे में
Avatar photo
Vipin Kumar पत्रकारिता के क्षेत्र में 6 साल काम करने का अनुभव प्राप्त है। प्रतिष्ठित अखबार में काम करने के अलावा न्यूज 24 पॉर्टल में 3 साल सेवा दी। क्राइम, पॉलिटिकल, बिजनेस, ऑटो, गैजेट्स और मनोरंजन बीट्स पर काम किया। अब करीब 2 साल से उभरती वेबसाइट Timesbull.com में सेवा दे रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है। Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Open App
Follow