जोशीमठ से पहले धरती में समा गए दुनिया के ये 7 शहर! वैज्ञानिकों ने खोज निकाली यहां से बड़ी चीजें

Ajeet Kumar
Joshimath Sinking

नई दिल्ली: आपने अभी तक उत्तराखंड (Uttarakhand) के जोशीठम (Joshimath Sinking) के बारे में तो जरूर सुना और तस्वीरें देखी होंगी। यह तस्वीरें जोशीमठ शहर के तबाही का दर्द बयां कर रही है। वही इस बात को समझने के लिए यहां पर बनें मकान में कैसे दरारें पड़ रहीं हैं और फट रहीं है। हालांकि इसके लिए जांच चल रही है।

Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप

जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत

मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी

दरअसल आप को बता दें कि देश के जोशीठम (Joshimath) की तस्वीरें डराने वाली हैं। इसरो के नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर ने सैटेलाइट तस्वीरों से बड़ी खुलासा हुआ है, जिसमें बताया गया है, कि 27 दिसंबर से 8 जनवरी के बीच जोशीमठ 5.4 सेमी नीचे धंस गया। इससे खौफनाक क्यो हो सकता है।

अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल

बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख

बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल

आज के समय में जोशीमठ की डरावनी तस्वीरें नईं है लेकिन यहां पर ऐसी सदियों पहले ऐसे कई घटनाएं सामने आ चुके हैं जो विभत्स कहानी बयां करते हैं, ऐसे कई जिक्र सामने आते हैं। वही इससे पहले भी करीब 7 ऐसे शहर इतिहास में रहे हैं जो वक्त के साथ डूब गए, जिनका सिर्फ नाम बनकर रह गए हैं। इसके बारे में हम यहां पर बात करने वाले हैं।

गुजरात के तट पर स्थित द्वारका सागर में समाया

हिन्दुओं के लिए बेहद पवित्र स्थल द्वारका को कौन नहीं जानता है, ये भगवान कृष्ण की नगरी द्वारका (Dwarka, the city of Lord Krishna) माना जाता है। वही बताया जाता है कि, गुजरात के तट पर स्थित द्वारका का इतिहास 10 हजार साल पहले था। वही हिन्दु धर्म में मान्यता है कि भगवान कृष्ण ने जब इस धरती को छोड़ा तब उनके साथ उनकी नगरी द्वारका और वहां रहने वाले सभी लोग सागर में समा गए। आप को याद दिला दें कि साल 1980 के दौरान वैज्ञानिकों को पानी के नीचे से पिलर, दीवार, पॉटरी आदि प्राप्त हुए थे।  जिससे लोगों में ये विश्वास और बढ़ गया कि यहां पर पहले भगवान कृष्ण की नगरी द्वारका रही होगी।

मिस्र का थॉनिस हेराक्लियन

मिस्र में ऐसे कई पुरातत्व खोज हुईं है, जिससे यहां का थॉनिस हेराक्लियन (Thonis-Heracleion, Egypt) शहर भी हजारों साल पुराना है। वही बात है 1990 और 2000 के दशक में मरीन पुरातत्वविदों ने बड़ा कारनामा किया जिससे उन्हों ने यहां पर पूरा का पूरा नया शहर ही खोज लिया था।  वैज्ञानिकों को मूर्तियां, गोल्ड, ब्रॉन्ज, हथियार और अन्य तरह के औजार पानी के नीचे से मिले। वही खास बात ये हैं कि शहर के अवशेष के रुप में मंदिर भी प्राप्त हुए थे।

इजरायल के एटलिट यैम 

पुरातत्वविदों  1980 में इजरायल के एटलिट यैम में इस गांव की खोज की थी, जिससे यहां पर ऐसे चीजें पाईं गई जिससे यहां  से 65 इंसानी अंग और लाशें प्राप्त हुई थीं। घर, औजार, कब्र आदि भी इस गांव की साइट से प्राप्त हुए थे।  इजरायल के एटलिट यैम में समुद्र तल से 12 मीटर नीचे कई गई थी है।

नीदरलैंड का साइफटिंग

नीदरलैंड का साइफटिंग गांव भी 16वीं सदी में डूब गया था। नीदरलैंड में वेस्टरस्केल्डी एस्चुअरी  मौजूद है जो एक दलदली इलाका है। वही  1570 में भयंकर बाढ़ आई जिसके बाद ये गांव पूरा का पूरा डूब गया।

जमायका का पोर्ट रॉयल 

बात है 17वीं सदी की जमायका का पोर्ट रॉयल  इलाका कैरेबियन का काफी प्रमुख शहर बन चुका था। पर 1692 में इस शहर में 7.5 तीव्रता का भूकंप आया जिसके बाद ये पूरी तरह तबाह हो गया। जिससे यहां पर बाद में ये बाद खोज में पता चली थी

 चीन का शहर शिचेंग  

चीन का शहर शिचेंग  भी इसी प्रकार का एक शहर है जो 25वीं एडी में मौजूद था। पर यहां पर एक गलती से 1959 में चीन की सरकार ने  आर्टिफिशियल झील का निर्माण किया जिससे सरकार ने प्राचीन शहर को ही डुबा दिया। ज

Share this Article