Weather Forecast: देशभर में अब गर्मी का स्तर बढ़ता जा रहा है, जिससे लोगों का पसीना निकलने लगा है. दिल्ली एनसीआर से लेकर पूर्वोत्तर (northeast) और दक्षिण भारत में भीषण गर्मी ने जीना दुश्वार कर दिया है. उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में भी तापमान (temperature) बढ़ने से गर्मी बढ़ती जा रही है. एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ने जा रहा है, जिससे बारिश (rain) का सिलसिला शुरू हो जाएगा.
आगामी दो दिन आसान नहीं रहने वाला है. दक्षिण भारत के कई इलाकों में बादलों की गरज के साथ बारिश (rain) देखने को मिल सकती है. मध्य भारत के कई इलाकों आंधी के साथ बारिश का अलर्ट (rain alert) जारी कर दिया गया है. भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने देश के विभिन्न इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बारिश की चेतावनी जारी (rain Alert) कर दी है. कहां कैसा मौसम रहेगा, यह सब डिटेल में जान सकते हैं.
यहां होगी जमकर बारिश
आईएमडी (IMD) की मानें तो झारखंड के तमाम इलाकों में बारिश का अलर्ट (rain alert) जारी कर दिया है, जहां लोगों सो सावधानी बरतने की भी अपील की है. राज्य के उत्तर पश्चिमी इलाके पलामू, गढ़वा, चतरा और कोडरमा में आंधी और बिजली कड़कने के साथ बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है.
इसके साथ ही लातेहार और लोहरदगा के अलावे मध्य व निकटवर्ती हिस्से यानी रांची, रामगढ़ और हजारीबाग में भी बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. इसके अलावा गुमला, खूंटी, बोकारो के साथ साथ उत्तर पूर्वी हिस्से देवघर, दुमका, गोड्डा में भी मौसम का मिजाज बिगड़ने के साथ बारिश हो सकती है.
इन हिस्सों में भी बारिश
आईएमडी (imd) के अनुसार, राज्य में कई जगह बारिश (rain) होने की उम्मीद जताई है. मेघमय रहने तथा गरज-चमक के साथ बारिश (rain) होने की संभावना जताई गई है. बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा और कांकेर में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. कोंडागांव, नारायणपुर, सुकमा में कई स्थानों पर बिजली और तेज हवा और बारिश के साथ तूफान का अलर्ट जारी कर दिया है.
यहां भी हो सकती बारिश
मौसम विभाग (weather department) ने पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश का अलर्ट (rain alert) जारी कर दिया है. मणिपुर, मिजोरम और नागालैंड के कई हिस्सों में बारिश (rain) हो सकती है. मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा और सिक्किम के कुछ इलाकों में आंधी गरज के साथ बूंदबांदी हो सकती है.
दक्षिण राज्यों में भी जमकर बरसेंगे मेघ
आईएमडी (imd) के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी हिस्सों में 18 से 20 अप्रैल के बीच बादलों की गरज के साथ बारिश हो सकती है. यहां बिजली और तेज हवा भी चलने की संभावना है. अगले 5 दिन तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भी तेज बारिश हो सकती है. इसके साथ ही तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा और तेलंगाना में बिजली की चमक के साथ बारिश होने की संभावना (rain alert) जताई है. आंतरिक कर्नाटक में छिटपुट से लेकर मध्यम बारिश भी देखने को मिल सकती है.
