Vande Bharat Train: देश में पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलने को तैयार है। इस तरह की पहली ट्रेन नई दिल्ली और कोलकाता के हावड़ा स्टेशन के बीच चलेगी। इसके लिए दो ट्रेन सेट बनाकर तैयार कर लिए गए हैं। अब इस ट्रेन को दूसरे रूट पर भी चलाने की तैयारी है, लेकिन इसके लिए पर्याप्त उत्पादन नहीं हो पा रहा है। लेकिन अब यह शिकायत भी दूर हो जाएगी। आज कोलकाता के उत्तरपाड़ा में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की फैक्ट्री शुरू हो गई है।
कहां बनी है फैक्ट्री
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की नई फैक्ट्री कोलकाता के उत्तरपाड़ा में बनी है। इसे टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (TRSL) और भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने मिलकर बनाया है। उन्होंने वहां वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों के लिए खास प्रोडक्शन लाइन बनाई है। TRSL के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर उमेश चौधरी और BHEL की डायरेक्टर बानी वर्मा ने इस प्रोडक्शन लाइन का उद्घाटन किया। TRSL को भारतीय रेलवे से 80 वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सेट बनाने का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यह कॉन्ट्रैक्ट TRSL और BHEL के बीच हुए समझौते के तहत साइन किया गया है।
पहली ट्रेन ब बनेगी?
उत्तरपाड़ा यूनिट में अब काम शुरू हो गया है। उम्मीद है कि अगले साल तक पहली ट्रेन बनकर तैयार हो जाएगी। इस फैक्ट्री में इंडस्ट्री 4.0 की खूबियां हैं और इसमें रोबोट से चलने वाली प्रोडक्शन लाइन भी है। यह देश की एकमात्र ऐसी जगह है जहां एक ही छत के नीचे स्टेनलेस स्टील और एल्युमीनियम दोनों तरह के कोच बनाए जा सकते हैं। इंडस्ट्री 4.0 का मतलब है कि फैक्ट्री में आधुनिक तकनीक और ऑटोमेशन का इस्तेमाल किया जा रहा है।
भारत में डिजाइन
वंदे भारत का स्लीपर वर्जन भारत की पहली लंबी दूरी की, सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन होगी। इसे पूरी तरह से भारत में डिजाइन किया गया है। यह यात्रियों को सुविधा प्रदान करेगी और इसमें सुरक्षा के लिए आधुनिक सुविधाएं भी होंगी। ट्रेन के कोच आधुनिक तरीके से बनाए गए हैं। इसमें स्मार्ट सिस्टम है और यह कम बिजली पर चलती है। यह ट्रेन भारत के शहरों के बीच यात्रा करने का एक नया अनुभव देगी।