Upcoming EV SUVs: मार्केट में जल्द आ रही ये 3 Electric SUV, रेंज भी होगा 500Km के पार

Upcoming EV SUVs: भारत में तेजी से अब इलेक्ट्रिक एसयूवी की डिमांड बढ़ती जा रही है जिसे देखते हुए देश की बड़ी-बड़ी कार निर्माता कंपनियों की ओर से अपनी पावरफुल और बेहतर परफॉर्मेंस वाली कारों को मार्केट में उतारने की तैयारी चल रही है. लेकिन हाल के दिनों में मारुति सुजुकी, किआ और टाटा मोटर्स की पॉपुलर एसयूवी इलेक्ट्रिक सीमेंट के साथ मार्केट में एंट्री करने वाली है. अगर आप नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो थम जाए और इन्हें देखें ताकि आपको पछतावा ना हो.

- Advertisement -

Maruti Suzuki E-Vitara

बता दें कि, गाड़ी वाड़ी डॉट कॉम के अनुसार मारुति सुजुकी अपनी विधारा को इलेक्ट्रिक कमेंट में लॉन्च ने की तैयारी नेल चुका है. जिसकी पहरी झलक भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपोर्ट 2025 में देखने को मिला था और कंपनी ने इससे पर्दा उठाते हुए बताया कि इस इलेक्ट्रिक SUV में दो बैठी पाइए जाएगी जिने फूल चार्ज करने के बाद लगभग 500 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा.

Tata Harrier EV

टाटा मोटर्स भी इसी साल है टाटा हैरियर ईवी को लॉन्च करने जा रही है इसने पावरफुल बैटरी और दमदार इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिलेगा जब की बैटरी दो बेटी पैक ऑप्शन के साथ आएगी जी से 1:00 बजे फूल चार्जर में लगभग 500 किलोमीटर से चला सकेंगे और यह डिजाइन के साथ-साथ बेहतर कंफर्ट और आरामदायक सीट के साथ आने वाली है.

- Advertisement -

Kia EV6 Facelift

किआ भी भारतीय कार बाजार में अपनी फेसलिफ्ट Kia EV6 को लॉन्च करने जा रही है. जिसकी पहली झलक दिल्ली में हुए भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में देखा गया था. इसमें 84kwh की बैटरी पैक दिया जाएगा जो 494 किलोमीटर तक चलेगा और इसमें नई डिजाइन के सावित्री टेक्नोलॉजी और प्रीमियम लुक के साथ लॉन्च किया जाएगा.

- Advertisement -

For you

Tata Tiago 2025 NRG लॉन्च, कीमत भी 7.2 लाख रुपए तक

Tata Tiago NRG 2025: टाटा मोटर्स ने अपने बेस्ट...

26.32kmpl माइलेज और एडवांस फीचर्स के साथ Maruti Xl6 का CNG वेरिएंट, देखें कीमत

Maruti Xl6 CNG: मारुति Xl6 के सीएनजी वेरिएंट को...

Hyundai Creta 2025 में क्या है खास और कितनी है कीमत

Hyundai Creta 2025: हुंडई मोटर्स की ओर से पिछले...

Topics

Related Articles

Popular Topics