UP Police Bharti: अगर आप यूपी पुलिस (up police) की तैयारी कर रहे हैं तो अपने कदमों को लगातार गति देते रहें. उत्तर प्रदेश में लगभग 28000 पदों पर भर्ती शुरू होने वाली है, जहां आवेदन कर नौकरी पाने का सपना पूरा कर सकते हैं. यूपी पुलिस में एसआई (up police si) और कॉन्स्टेबल से लेकर विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली जाएगी.

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (uppbpb) की ओर से मई के प्रथम सप्ताह में विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा. उम्र से लेकर योग्यता तक तमाम शर्तें निर्धारित की जाएंगी. अब जल्द ही युवा उम्मीदवारों को गुड न्यूज मिलने वाली है. हालांकि, पुलिस भर्ती बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी करने की तारीख को लेकर अभी कुछ नहीं कहा है. भर्ती से जुड़ी जरूरी बातें नीचे जान सकते हैं

यूपी पुलिस भर्ती से जुड़ी जरूरी बातें

यूपी पुलिस (up police) में विभिन पदों पर भर्ती निकाली निकाली जाएगी, जिसे लेकर बोर्ड की तैयारियां चल रही हैं. इनमें आरक्षी स्तर के पीएसी के 9837 पद, आरक्षी यूपी विशेष सुरक्षा बल के 1341 पद और इसके साथ ही आरक्षी पीएसी महिला बंदायू/गोरखपुर/लखनऊ महिला बटालियन के 2282 पदों पर भर्ती निकाली जाएगी.

इसके अलावा आरक्षी नागरिक पुलिस के 3245 पद, आरक्षी पीएसी/सशस्त्र पुलिस (2444 पद), आरक्षी घुड़सवार पुलिस (71 पद) शामिल किए गए हैं. नोटिफिकेशन के जरिए भर्ती से जुड़ी जरूरी जानकारी अपडेट कर दी जाएगी. अगर आप ताजा अपडेट लेना चाहते हैं आधिकारिक वेबसाइट http://uppbpb.gov.in पर जा सकते हैं.

दारोगा के पदों पर भी होगी भर्ती

यूपी पुलिस विभाग की तरफ से प्रदेश में दारोगा के 4543 पदों पर सीधी भर्ती के लिए लिखित प्रस्ताव भेजने का काम किया गया है. वहीं, उप निरीक्षक नागरिक पुलिस 4242, (महिला), उप निरीक्षक / प्लाटून कमाण्डर (विशेष सुरक्षा बल) के पदों पर भर्ती होनी तय मानी जा रही है. बाकी सस्पेंस उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के नोटिफिकेशन से खत्म हो जाएगा.

जरूरी योग्यता

अगर आप दारोगा के लिए आवेदन करते हैं तो इसके लिए ग्रेजुएट होना जरूरी है.यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल के पद पर आवेदन के लिए आपको 12वीं पास होना बहुत ही आवश्यक है. अगर दोनों शर्तों को पूरा करते हैं तो सभी आवेदन कर सकेंगे.