UP Board 12th and High School Result 2025: सभी विद्यार्थियों को अभी यूपी बोर्ड का रिलज्ट (up board result) जारी होने का इंतजार बड़ी ही बेसब्री से हो रहा है. यूपी बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं कक्षा का परिणाम (up board 10th,12th result) एक ही दिन जारी किया जा सकता है, जिसे लेकर विद्यार्थियों में काफी उत्साह पनप रहा है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (upmsp) की तरफ से 20 अप्रैल 2025 को रिजल्ट जारी किया जा सकता है.

अगर इस तारीख में रिजल्ट जारी किया गया तो पूरा एक सप्ताह का समय है. अपना परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर क्लिक करना पड़ेगा. आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बिना देर किए परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं, जहां किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.

यहां चेक कर सकते रिजल्ट

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट (up board result) चेक करने के लिए विद्यार्थियों को परेशान होने की जरूरत नहीं होगी. परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए आपको ऑफिशियली वेबसाइट upmsp.edu.in, upmsp.edu.in results और upresults.nic.in पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं. परीक्षा रिजल्ट सिंपल तरीके से चेक कर सकते हैं, जो सुनहरे ऑफर की तरह होगा.

कैसे चेक करें रिजल्ट?

यूपी बोर्ड का रिजल्ट चेक करने के लिए आपको सबसे पहले UP Board Result 2025 Link पर जाना होगा.
इसके बाद पेज ओपन हो जाएगा. वहां दिए गए बॉक्स में अपना यूपी बोर्ड रोल नंबर भरना पड़ेगा.
इसके बाद स्क्रीन पर मौजूद सिक्योरिटी कोड भरें और सबमिट करने की जरूरत होगी.
फिर छात्रों का परिणाम दिख जाएगा.

पिछली बार कैसा रहे था रिजल्ट

जानकारी के लिए बता दें कि यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट बढ़िया रहा था. 10वीं क्लास में 2024 में 88.41 विद्यार्थी पास हुए थे. यूपी बोर्ड 12वीं का रिज्ट लगभग 80 फीसदी रहा था. जानकारी के लिए बता दें कि यूपी बोर्ड की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च 2025 तक चली थी. परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए काफी सख्त प्रबंध किए गए थे.