नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम (indian cricket team) के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा (rohit sharma) अब किसी परिचय के मोहताज नहीं. चाहें बात उनकी कप्तानी की हो या फिर बल्लेबाजी और मिजाज की. रोहित शर्मा (rohit sharma) की लोकप्रियता इतनी की अलग-अलग चैनलों में भी उनके इंटरव्यू करना खूब पसंद किया जाता है. उनके वीडियोज भी वायरल होते रहते हैं.

इस बीच प्रवचन वाले सवाल पर उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कपिल शर्मा शो का वीडियो है, जिसमें वे एक सवाल का जवाब हंसी-मजाक में देते नजर आ रहे हैं. कपिल शर्मा (kapil sharma show) ने हंसते-हंसते एक सवाल पूछा और जिसका रोहित शर्मा (rohit sharma) ने बेबाकी से बड़ा खुलासा कर किया था. उन्होंने क्या कुछ कहा था, नीचे जान सकते हैं.

Read More: Bajaj Pulsar N 160: Hornet को उसकी औकात दिखाने लॉन्च हुई Bajaj की यह स्ट्रीट बाइक

Read More: आधार को लेकर आ गया बड़ा फैसला, क्या हट जाएगी या फिर कुछ बड़ा करने जा रही सरकार!

कपिल शर्मा शो में रोहित शर्मा ने कबूला बड़ा सच

लाइव शो के दौरान कपिल शर्मा ने रोहित शर्मा (rohit sharma) से पूछा कि स्टंप के पास आजकल माइक लगे होते हैं. कभी ऐसा होता है कि आपने प्रवचन दिया और आपके पैसे कट गए हो. सवाल का जवाब देते हुए रोहित शर्मा (rohit sharma) ने बड़ा खुलासा किया . रोहित शर्मा (rohit sharma) ने कहा कि पैसे तो नहीं कटेंगे, क्योंकि हम बोलते हिंदी में हैं मैच अंग्रेजों से होता है. तो उसको समझ में तो आएगा नहीं.

आगे बताया था कि मैं बोलता हूं कि अच्छे से खेलो लड़कों यार मैच जीतना है. इसके अलावा कुछ ज्यादा मैं बोलता नहीं हूं. उन्होंने कहा कि मैं जरूर हूं, लेकिन जहां खड़ा रहता हूं वो बिल्कुल माइक के पीछे होता है. रोहित शर्मा का जवाब सुनकर कपिल शर्मा शो में खूब ठहाके लगने लगे. रोहित शर्मा और कपिल शर्मा भी जमकर हंसे.

रोहित शर्मा का प्रदर्शन

जानकारी के लिए बता दें कि रोहित शर्मा (rohit sharma) भारत ही नहीं दुनिया के सर्वश्रष्ठ बल्लेबाजों व कप्तानों में गिने जाते हैं. रोहित शर्मा ने हर मोर्चे पर शानदार बल्लेबाजी कर फैंस का दिल जीतने का काम किया है. रोहित शर्मा (rohit sharma) ने टेस्ट प्रारूप में 67 मैच खेलकर 4301 रन बनाए. उन्होंने 273 मैचों में 11168 रन बनाए हैं. वे टी-20 प्रारूप से सन्यास का ऐलान कर चुके हैं, जिन्होंने 159 मैचों में 4231 रन बनाए हैं.

Read More: Samsung Galaxy A56 Looks Premium: But What’s the Hidden Catch?

Read More: TVs Apache RTR 160: मात्र 5 हजार रुपए के डाउन पेमेंट कर घर लाए TVs के इस धांसू लुक वाली बाइक को

Latest News

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *