Retirement Plan: पैसा वो साथी है जो बुरे वक्त में भी आपका साथ देता है। जब आपके अपने आपको छोड़ देते हैं तो वो आपके काम आता है। इसलिए हमेशा पैसे का निवेश करते रहें और अपनी पूंजी को बढ़ाते रहें।
बुढ़ापा भी एक ऐसा पड़ाव होता है जब आपका अपना शरीर भी आपका साथ ठीक से नहीं देता, ऐसे में बुढ़ापे में आपके पास इतना पैसा होना जरूरी है जिससे आपके सारे काम और जरूरतें आसानी से पूरी हो जाएं।
यही वजह है कि पैसे को बुढ़ापे का सहारा कहा जाता है। हालांकि, ये एक बड़ा सवाल है कि अपने रिटायरमेंट लाइफ को बेहतर तरीके से और आराम से जीने के लिए आपके पास कितना फंड होना चाहिए। यहां जानें इस मामले में क्या है वित्तीय नियम।
30X के नियम का पालन करें
विशेषज्ञों के मुताबिक, आज आप जिस तरह की जिंदगी जी रहे हैं और चाहते हैं कि बुढ़ापे में भी उसमें कोई कमी न आए तो आपको 30X के नियम का पालन करना चाहिए, यानी आपका रिटायरमेंट फंड आपके आज के सालाना खर्च से कम से कम 30 गुना होना चाहिए। उदाहरण के लिए, अगर आज आपका सालाना खर्च 9,00,000 रुपये है यानी हर महीने का खर्च 75,000 रुपये है, तो 30X नियम के हिसाब से 9,00,000×30= 2,70,00,000 रुपये का रिटायरमेंट फंड इकट्ठा करना चाहिए।
कैसे जुटाएं इतना बड़ा फंड
बुढ़ापे के लिए इतनी बड़ी रकम इकट्ठा करने के लिए आपको लंबी अवधि की ऐसी स्कीम में निवेश करना होगा जो बेहतर रिटर्न दे सकें। आज के समय में म्यूचुअल फंड रिटर्न के लिहाज से काफी अच्छी स्कीम मानी जाती है। इसमें आप SIP के जरिए निवेश कर सकते हैं। SIP में आपको हर महीने एक तय रकम जमा करनी होती है। लंबी अवधि में इसका औसत रिटर्न 12 फीसदी माना जाता है। आप जितनी जल्दी और लंबे समय के लिए इसमें निवेश करना शुरू करेंगे, उतना बड़ा फंड आप जमा कर सकते हैं।
आपको कितना निवेश करना होगा
अगर आपकी उम्र 30 साल है और आप 2,70,00,000 रुपये इकट्ठा करना चाहते हैं तो आपको 30 साल तक लगातार कम से कम 8800 रुपये की एसआईपी चलानी होगी. ऐसे में 60 साल की उम्र तक आप 31,68,000 रुपये निवेश करेंगे. 12 फीसदी की दर से आपको इस पर 2,39,44,564 रुपये का ब्याज मिलेगा और 60 साल की उम्र तक आपके पास कुल 2,71,12,564 रुपये होंगे.
वहीं अगर आपकी उम्र 35 साल है तो आपको कम से कम 25 साल तक हर महीने 16,000 रुपये की एसआईपी चलानी होगी. 25 साल में आप कुल 48,00,000 रुपए निवेश करेंगे, 12 फीसदी की दर से आपको इस पर 2,24,35,305 रुपए ब्याज मिलेगा और 60 साल की उम्र में आपको कुल 2,72,35,305 रुपए मिलेंगे।
