नई दिल्ली: राशन कार्ड (Ration Card) धारकों को 30 अप्रैल तक ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है। इसके बावजूद अब तक 71.04 फीसदी राशन कार्ड ई-केवाईसी हो पाया है। वहीं 28.96 फीसदी लाभुक परिवार के सदस्य ऐसे हैं, जिनका ई-केवाईसी लंबित है। इसमें पीवीटीजी परिवार के सदस्य भी शामिल हैं। हालांकि अगर आप राशन कार्ड ई-केवाईसी नहीं कराते है तो आपका नाम राशन कार्ड से स्वत: हट जाएगा। आप घर बैठे ऑनलाइन भी ई-केवाईसी करा सकते हैं।

जानें यहां स्टेप 

सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से माय ई-केवाईसी ऐप डाउनलोड कर के ई-केवाईसी फॉर राशन कार्ड पर जाए। वहीं इसके बाद राशन कार्ड नंबर और आधार नंबर डालें. जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। इसे भरें। वहीं सारी जानकारी देने के बाद इसे सबमिट करें।

स्टेप-1 सबसे पहले मुझे माय केवाईसी और आधार फेस आरडी ऐप डाउनलोड करना होगा।

स्टेप-2 इसके बाद ऐप खोलें और लोकेशन डालें

स्टेप-3 इसके बाद आधार नंबर, कैप्चा और प्राप्त ओटीपी डालें।

स्टेप-4 इसके बाद सारी जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी, फिर ई-केवाईसी विकल्प चुनें।

स्टेप-5 जिसके बाद कैमरा ऑन होगा और आप अपना फोटो क्लिक करें और सबमिट करें।

स्टेप-6 अंत में आपका ई-केवाईसी पूरा हो जाएगा।

शिविर लगाया जाएगा

वित्तीय वर्ष 2024-25 में 30 अप्रैल तक सोना-सोबरन धोती-साड़ी व लुंगी का शत-प्रतिशत वितरण किया जाना है, लेकिन 86.61 प्रतिशत ही अभी तक वितरण हो पाया है। राशन कार्ड ई-केवाईसी और सोना-सोबरन धोती-साड़ी व लुंगी का शत-प्रतिशत वितरण के लिए शिविर लगाया जाएगा। 28 और 29 अप्रैल को विशेष शिविर लगाया जाएगा। राशन कार्ड ई-केवाईसी और धोती-साड़ी का वितरण किया जाएगा। सभी राशन डीलरों को ई-केवाईसी पूर्ण करने व धोती-साड़ी वितरण से संबंधित सूची उपलब्ध करा दिया गया है।

जागरूकता अभियान चलाया जाएगा

सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी 28 और 29 अप्रैल को निकाय क्षेत्र अंतर्गत पंचायत भवन और सामुदायिक भवन में पंचायतवार/वार्डवार शिविर लगाएंगे तथा प्राप्त सूची के मुताबिक लाभुकों का ई-केवाईसी और धोती-साड़ी वितरण का कार्य करेंगे। इस दौरान संबंधित जन वितरण प्रणाली विक्रेता अपने ई-पॉस मशीन के साथ उपलब्ध रहेंगे।शिविर के आयोजन से पूर्व जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के माध्यम से शिविर के संबंध में लाभुकों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

ये भी पढ़ें: पहलगाम हमले से बाजार में उतार-चढ़ाव, M&M, रेलटेल, इंडिया सीमेंट्स, टाटा टेक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों पर रखें नजर