नई दिल्लीः पीएम किसान सम्मान निधि योजना (pm kisan samman nidhi yojana) के तहत मिलने वाली अगली किस्त का इंजार बड़ी ही बेसब्री से सभी किसान कर रहे हैं. अभी योजना की 2,000 रुपये की 19वीं किस्त (19th installment) जारी किए हुए दो महीने का वक्त भी नहीं हुआ, लेकिन किसान अगली का इंतजार करने लगे हैं. सभी के किसानों में चर्चा है कि इस योजना की अगली किस्त अब कब जारी होगी.
उम्मीद है कि 2,000 रुपये की आगामी किस्त 6 जून 2025 तक जारी हो सकती है. इस किस्त का फायदा उन सभी किसानों को मिलेगा, जिन्होंने सभी जरूरी काम करवा रखे हैं. अगर योजना से जुड़े जरूरी काम नहीं करवा रखे हैं तो फिर किस्त का पैसा बीच में लटक जाएंगे, जिससे किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. हालांकि, किस्त की राशि जारी करने की तारीख पर अभी सरकार ने आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है.
Read More: Smart Hatchback: Great Mileage, Comfort And Awesome Design
किसान कैसे कराएं ई-केवाईसी?
इसके लिए सबसे पहले कृषक को पीएम किसान सम्मान निदि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना पड़ेगा.
इसके बाद आपको यहां बाई ओर e-kyc का ऑप्शन दिख जाएगा.
फिर इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. आपके सामने OTP Based Ekyc लिखा नजर आएगा.
इसके बाद यहां आपको aadhaar no. वाले ऑप्शन पर आधार नंबर लिखकर कर Search पर क्लिक करना पड़ेगा.
यहां फिर एक क्लिक करना पड़ेगा.
इसके बाद आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी दिख जाएगा.
फिर ओटीपी दर्ज करने के बाद, आपका ई-केवाईसी का काम पूरा हो जाएगा.
किसी वजह से आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है, तो आपको ई-केवाईसी कराने में परेशानी हो सकती है. मोबाइल नंबर से आधार लिंक भी घर बैठे ही ऑनलाइन हो जाता है.
हर साल मिलती कितनी किस्तें?
मोदी सरकार (modi government) हर साल 2,000 रुपये की तीन किस्तों में 6,000 रुपये ट्रांसफर करती है. प्रत्येक किस्त का अंतराल चार महीने होता है. सरकार का मकसद किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है. 2,000 रुपये की 19वीं किस्त का पैसा 24 फरवरी 2025 को जारी किया गया था. अब अगली किस्त जून के प्रथम सप्ताह में जारी की जा सकती है.
Read More: Glow Like a Star: Top Highlighters Under Rs 299 for Whimsy Aura
Read More: PM Kisan Update -20th Installment may be Payment Stuck for these reasons!
