Monsoon Update: भारत में मौसम का मिजाज तेजी से रंग बदलता जा रहा है, जिसकी वजह से कई जगह बादलों की गरज और आंधी के साथ बारिश (rain) हो सकती है. उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) के कई हिस्सों में आंधी और गरज के साथ बारिश (rain) होने से तापमान में गिरावट के देखने को मिली. दिनभर कई कड़ी धूप खिली होने से तापमान (temperature) में बढ़ोतरी दर्ज की गई.
पूर्वोत्तर राज्यों (north east) के कई हिस्सों में आंधी और बादलों की गरज के साथ बारिश (rain) होने से तापमान गिर गया. दक्षिण भारत के कई हिस्सों में बारिश (rain) होने से तापमान गिर गया, जहां मौसम काफी सुहावना हो गया. राजस्थान और मध्य प्रदेश में तापमान (temperature) बढ़ने से लोगों को गर्मी झेलनी पड़ रही है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने दश के कई इलाकों में बारिश होने की चेतावनी (rain alert) जारी कर दी है.
राजस्थान के कई इलाकों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग (weather department) ने 8 जिलों अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर और दौसा में आंधी और बिजली की चमक के साथ भारी बारिश होने की चेतावनी (rain alert) जारी कर दी है. इसके साथ ही धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं और करौली में बादलों की गरज और आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. मेघगर्जन और 30 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है.
यूपी के इन जिलों में भी बारिश की चेतावनी
आईएमडी (imd) 18 और 19 अप्रैल को पूर्वी और मध्य यूपी के कई जिलों में वज्रपात और हल्की बारिश होने की चेतावनी (rain alert) जारी कर दी है. बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर और सोनभद्र में बादलों की गरज के साथ आंधी के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. इसके अलावा मीरजापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर और आजमगढ़ में बादलों गरज के साथ झमाझम बारिश (rain) होने की उम्मीद जताई गई है.
वहीं, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर और कानपुर नगर में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना (rain) बनी हुई है. इसके साथ ही कानपुर देहात, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बागपत में भी बारिश (rain) हो सकती है. वहीं, मेरठ, इटावा, औरैया, बिजनौर और अमरोहा में भी बारिश होने की संभावना जताई गई है.
इन राज्यों में भी बारिश का अलर्ट
आईएमडी (imd) के मुताबिक, 17 और 18 अप्रैल को पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी मध्य प्रदेश और चंडीगढ़ में भी बारिश होने की संभावना जताई गई है. गुजरात में भी आज लू चलने का अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग ने दिन में बाहर कम निकलने की और भरपूर पानी पीने की सलाह भी दी है. यहां लोगों से सावधानी बरतने की संभावना जताई गई है.
