Weather Alert Update: देश के कई इलाकों में एक बार फिर मौसम करवट ले सकता है. कहीं गर्मी तो कहीं आंधी के साथ बारिश (rain alert) देखने को मिल सकती है. दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर भारत भी इन दिनों गर्मी की तपिश से तप रहा है, जिससे तापमान (temperature) के स्तर में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है.

पूर्वोत्तर राज्यों (northeast  state) में भी मौसम का मिजाज एक बार फिर बिगड़ सकता है, जहां बादलों की गरज के साथ बारिश की उम्मीद है. बिहार और झारखंड के तमाम हिस्सों में बारिश (rain) गर्मी से राहत दिला सकती है. दक्षिण भारत के अधिकतर इलाकों में भीषण गर्मी ने जीना मुहाल कर दिया है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने विभिन्न राज्यों में बादलों की गरज के साथ भारी बारिश होने की चेतावनी (rain alert) जारी कर दी है.

इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग (weather department) की मानें तो अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में बादलों की गरज के साथ भारी बारिश होने की चेतावनी (rain alert) जारी कर दी है. 28 और 29 अप्रैल को नागालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा में भी बारिश का अलर्ट(rain alert) जारी कर दिया है. इसके साथ ही कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना और रायलसीमा में तेज आंधी के साथ भारी बारिश होने की चेतावनी (rain alert) जारी कर दी है.

इनके अलावा केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भी तेज बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. यहां बादलों की गरज और आंधी भी चल रह सकती है. बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है.

बिहार में झमाझम बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, गोपालगंज, सीवान, सारण, समस्तीपुर और वैशाली में भीषण गर्मी जारी रहने की संभावना जताई है. खगड़िया, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद में भी गर्मी का दौर जारी रह सकता है. वहीं, पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चम्पारण, मुजफ्फरपुर और दरभंगा में भारी बारिश और आंधी की चेतावनी जारी कर दी है.

भागलपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी और सुपौल में तेज बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार में आंधी के साथ बारिश व वज्रपात की संभावना जताईत है. झारखंड के भी कई हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है.