Auto Expo 2025 में MG ने कर दिया बड़ा धमाका, पहली Electric Car की पेश, लुक देख धड़का दिल

By

vipin kumar

MG Cyberster Electric Sports Car Unveiled at BMGE 2025: राजधानी दिल्ली में Auto Expo 2025 22 जनवरी तक जारी रहने वाला है. जिसमें तमाम ऑटो कंपनियों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. पहले दिन यानी 17 जनवरी को कई कंपनियों ने बड़ा धमाका कर ग्राहकों का दिल जीत लिया. क्या आपको पता है कि Hyundai ने दूसरे दिन Creta Electric गाड़ी उतारी तो MG ने Cyberster Electric Sport Car पेश कर सबको आकर्षित कर दिया है.

इस गाड़ी ने ग्राहकों का ध्यान खींच लिया है. जिस गाड़ी को मार्केट में पेश किया गया है, उसकी रेंज भी दमदार है. Cyberster Electric Sport Car को मार्केट में काफी पसंद किया जा सकता है. इससे ग्राहकों के बीच काफी उत्साह देखने को मिलेगा.

MG Cyberster Electric Sport Car से जुड़ी जरूरी बातें

देश की सड़कों पर MG ने Cyberster Electric Sport Car लॉन्च कर लोगों के बीच गर्दा मचाने का काम कर रही है. इसकी बुकिंग मार्च 2025 से शुरू होने की उम्मीद है. गाड़ी में 77kWh की बैटरी दी है. इसकी बैटरी भी काफी क्षमतावान रहने की संभावना है. इसकी रेंज की बात करें तो 580 किलोमीटर तक चलने वाली है. गाड़ी में दो इलेक्ट्रिक मोटर लगे हैं. इसके साथ ही 510hp की पावर और 725Nm का टॉर्क देने का काम करेंगे. गाड़ी सिर्फ 3.2 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम रहने वाली है.

MG Cyberster Electric Sport Car के फीचर्स

इस गाड़ी का डिजाइन भी काफी दमदार रहने वाली है. इसमें 50:50 वजन संतुलन रहने वाले हैं. इसे चलाना आसान और मजेदार रहने वाला है. यह दो लोगों के लिए बनी रोडस्टर गाड़ी बनी हुई है. इसमें सॉफ्ट टॉप और स्टाइलिश सिजर डोर्स शामिल हैं.

इसके साथ ही मार्केट में ध्यान में रखते हुए इन दरवाजों में रडार सेंसर और एंटी-पिंच तकनीक भी शामिल की गई है. गाड़ी का इंटीरियर भी काफी दमदार रहने वाला है. स्क्रीन और फ्यूचरिस्टिक स्टीयरिंग व्हील भी जोड़े गए हैं. गए हैं, जो इसे मॉडर्न और प्रीमियम लुक देते हैं.

मार्केट में गाड़ी मचाएगी गदर

MG ने Cyberster Electric Sport Car अपने सेगमेंट में भारत की अकेली गाड़ी है. इसके साथ ही जबरदस्त परफॉर्मेंस, खास डिजाइन प्रीमियम फीचर्स एकदम गजब हैं. MG की क्लासिक रोडस्टर गाड़ियों की याद ताजा करती है. अब इसे इलेक्ट्रिक अवतार में लाने में का काम किया जाएगा, जो लोगों के बीच धमाल चाने का काम करेगी. जानकारी के लिए बता दें कि MG Motors इस साल एक नई गाड़ी, एमजी एम9 लॉन्च करने का काम करेगी.



Share.