नई दिल्लीः Maruti की Fronx गाड़ी का अलग ही रुतबा है, जिसकी खरीदारी को अलग तरह का उत्साह देखने को मिलता रहा है. यह एक एसयूवी मॉडल है, जिस पर कंपनी अब एक ऑफर दे रही है. कंपनी की ओर से अप्रैल महीने में Fronx गाड़ी पर एक शानदार ऑफर दिया जा रहा है. अगर इस महीने दमदार एसयूवी को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आराम से 93,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
कंपनी इसके टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट पर सबसे ज्यादा छूट देने का काम कर रही है. गाड़ी के फीचर्स भी एकदम दमदार है. वैसे भी इस गाड़ी की खरीदारी को अलग ही तरह का उत्साह बना रहता है. आपने खरीदारी करने में देरी की तो फिर चूक जाएंगे. Maruti Fronx की खरीदारी से पहले कुछ जरूरी अपडेट जान सकते हैं.
Read More: Samsung Galaxy F54 5G Launched: 108MP Camera, 6000mAh Battery & Powerful Performance!
Read More: MS Dhoni’s Former Teammate Takes Political Leap, Joins BJP in Mumbai with Saffron Welcome
Maruti Fronx पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट
भारत की दमदार गाड़ियों में गिने जाने वाली Maruti Fronx पर इन दिनों 93,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. इस वेरिएंट पर 35,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 43,000 रुपये का वेलोसिटी किट एक्सेसरी पैकेज और 15,000 रुयपे का स्क्रैपेज फायदा दे रही है. इसके अलावा कंपनी गाड़ी की खरीदारी करने पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी प्रदान कर रही है.
पेट्रोल गाड़ी पर 35,000 रुपये तक का फायदा मिल रहा है. सीएनजी मॉडल पर सिर्फ 10,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस या 15,000 रुपये के स्क्रैपेज ऑफर भी दिया जा रहा है. गाड़ी के फीचर्स भी ग्राहकों की पहली पसंद बन रहे हैं. खरीदारी करना चाहते हैं तो फिर अप्रैल एक बढ़िया ऑफर लेकर आया है.
Maruti Fronx के फीचर्स
Maruti Fronx के फीचर्स एकदम शानदार है, जिनकी वजह से गाड़ी का रुतबा कायम है. इस गाड़ी में 1.0- लीटर टर्बो बूस्टरजेट इंजन भी शामिल किया गया है. यह 5.3 सेकेंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम है. गाड़ी में एडवांस्ड 1.2 लीटर K- सीरीज, डुअल जेट, डुअल वीवीटी इंजन भी शामिल है.
यह इंजन स्मार्ट हाईब्रिट टेक्नोलॉजी के साथ धमाल मचाता नजर आता है. इन इंजन को 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पैडल शिफ्टर से भी जोड़ने का काम किया गया है. गाड़ी में ऑटो गियर शिफ्ट का विकल्प भी दिया गाय है. माइलेज की बात करें तो 22.89 किलोमीटर प्रति लीटर तक देने में सक्षम है.
Read More: Vivo T3 Lite 5G Launched: 50MP Camera, Gaming Processor & Priced at ₹14,499
Read More: Now, the Samsung Galaxy S24 Ultra 5G is Available for Rs 14000 Flat Discount on Flipkart, Order now.
