Mahindra Thar: ऑफ-लोडिंग के लिए सबसे अधिक पसंद की जाने वाली महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ग्रुप की महिंद्रा थार (Mahindra Thar) एसयूवी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. इसे खरीदना लोगों का सपना होता है. लेकिन बजट अधिक होने की वजह से हर कोई नहीं खरीद पाता है तो अगर आप भी इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं. लेकिन बजट नहीं बैठ पा रहा है तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि अभी से आप फाइनेंस प्लान के साथ खरीद सकते हैं. इसके बारे में जानकारी यहां दी गई है कि अब कितने रुपए का डाउन पेमेंट करने के बाद कितने रुपए की मंथली किस्त पर इसे खरीद सकते हैं.
1.50 लाख की डाउन पेमेंट पर लाएं घर
दरअसल, अगर आप महिंद्रा थार के Ax Opt Hard Top Diesel Rwd वेरिएंट को खरीदने प्लान बना रहे हैं तो इसे 1.50 लाख रुपए की डाउन पेमेंट देकर खरीद सकते हैं. हालांकि, इसकी कीमत 13,78,048 रुपए एक्स शोरूम की है लेकिन 1.50 लाख की डाउन पेमेंट के बाद कार लोन कराने पर 12,28,048 रुपए लोन किस्त के रूप में जमा करना होगा. अगर 9.7% ब्याज दर से 5 साल यानी 60 महीने के लिए किस्त जमा करते हैं तो आपको हर महीने लगभग 26,000 रुपए का किस्त जमा करना होगा.
Mahindra Thar की खासियत
1. इसमें 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है.
2. ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ABS के साथ EBD और सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स
3. ऑटो एसी, स्टियरिंग माउंटेन कंट्रोल, 7.0इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एलईडी डीआरएल भी दिया गया है.
4. इसे आप दो वेरिएंट Ax और Lx में खरीद सकते हैं.
नोट:- ध्यान रहे की ये डाउन पेमेंट प्लान आप अपने अनुसार भी चून सकते हैं. इसके आलावा EMI की कीमत बैंकों की ब्याज दर के अनुसार कम ज्यदा हो सकता है. इसीलिए खरीदने से पहले आप इसके बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर लें.