Land Rover Defender: भारत ही नहीं दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली लैंड रोवर डिफेंडर (Land Rover Defender) में बैठना और इसे खरीदना लोगों का सपना होता है. भारत में भी अब तक बड़े-बड़े सेलिब्रिटी, बिजनेस मैन और क्रिकेटर जैसे लोगों के पास यह गाड़ी मौजूद है. ऐसे में लोगों के अंदर इसकी कीमत को जानने की उत्सुकता हमेशा रहती है, क्योंकि इसका लुक, डिजाइन लोगों को अपनी तरफ तेजी से आकर्षित करता है. जिसकी वजह से लोगों का सपना होता है कि इस कार में एक बार जरूर बैठे तो आइए आज हम जानते हैं कि इसे कितनी कीमत के साथ खरीदा जा सकता है.

इतनी कीमत के साथ लाएं घर

1. लैंड रोवर डिफेंडर (Land Rover Defender) 90 को 76.57 लाख रुपये से शुरू है.
2. लैंड रोवर डिफेंडर (Land Rover Defender) 110 को 79.91 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ खरीद सकते हैं.
3. लैंड रोवर डिफेंडर (Land Rover Defender) 130 की कीमत 1.30 करोड़ रुपये है.
4. लैंड रोवर डिफेंडर (Land Rover Defender) Octa जिसे सबसे अधिक पसंद किया जाता है इसे 2.65 करोड़ रुपये की कीमत के साथ खरीद सकते हैं.
5. लैंड रोवर डिफेंडर (Land Rover Defender) Octa Edition One को 2.95 करोड़ रुपये की कीमत के साथ खरीद सकते हैं.

बता दें कि, लैंड रोवर डिफेंडर के कुछ और अलग-अलग मॉडल हैं जिनकी कीमत अलग-अलग है और ऊपर बताए गए मॉडल की कीमत में टैक्स शामिल नहीं है इसीलिए इसकी कीमत एक्स शोरूम और टैक्स के साथ जुड़कर बढ़ जाती है. क्योंकि ये एक अनुमानित कीमत है.

लक्जरी कारों में शामिल

वहीं लैंड रोवर डिफेंडर आज के समय में एक लग्जरी कर के लिए जानी जाती है. जिसका लुक, डिजाइन और फीचर्स इतना बेहतरीन है कि इसमें बैठने के बाद लग्जरी फील होता है. इंडिया में यही वजह है कि आज के समय में दूर से देखने के बाद लोग इसे खरीदना पसंद करते हैं और भारत में अभी से तेजी से पसंद भी किया जा रहा है. वैसे तो लग्जरी कारों की लिस्ट में फरारी, लैंबॉर्गिनी, बीएमडब्ल्यू जैसी गाड़ियों का नाम आता है. लेकिन अब लैंड रोवर का भी क्रेज लोगों में देखा जा रहा है.