भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में इस वक्त जिस ब्रांड की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वो है Kia India। जी हां, इस कोरियन कंपनी ने मार्च 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 25,525 यूनिट्स की बिक्री की है। ये आंकड़ा ना सिर्फ शानदार है, बल्कि मार्च 2024 में हुई 21,400 यूनिट्स की बिक्री से 19% ज्यादा है। और इसकी सबसे बड़ी वजह इसकी जबरदस्त SUV लाइनअप और भरोसेमंद फीचर्स है। तो आइये जानते है डिटेल्स से।
Read More – Vande Bharat Express is set to run for the first time in here, know the fare
Read More – Kareena Kapoor Khan Looks Stunning at latest Glam Photoshoot, See Here
Kia Seltos
Kia Seltos इस महीने भी कंपनी की Best Selling Car रही है। मार्च 2025 में इसकी कुल 6,525 यूनिट्स बिकीं। हालांकि ये पिछले साल मार्च की तुलना में 18% कम है, फिर भी ये SUV ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है।
इसकी शुरुआती कीमत 11.13 लाख रुपये है और टॉप वेरिएंट 23.56 लाख रुपये तक जाता है। वही फीचर्स की बात करें तो इसमें पैनोरमिक सनरूफ, ADAS सेफ्टी, 6 एयरबैग, और 360 डिग्री कैमरा जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं। ऊपर से इसका माइलेज 20.7 kmpl है जो इस सेगमेंट में कमाल का है।
Kia Carens
अगर आप फैमिली कार की तलाश में हैं, तो Kia Carens एक बेहतरीन विकल्प बनकर सामने आई है। मार्च 2025 में इसकी 5,512 यूनिट्स बिकीं, जो कि पिछले साल के मुकाबले 16% ज्यादा है। Kia Carens का डिजाइन, स्पेस और आराम इसे खास बनाते हैं। वही फीचर्स की लिस्ट में स्मार्ट कनेक्टिविटी, सेफ्टी पैक और आकर्षक डिजाइन इसे अलग पहचान देते हैं।
Kia Syros
Kia Syros को फरवरी 2025 में लॉन्च किया गया और आते ही इसने सबका ध्यान खींच लिया। मार्च में ही इस SUV की 5,015 यूनिट्स बिक गईं। इससे साफ पता चलता है कि लोगों को इस नई SUV ने खूब पसंद आई है। इसके बोल्ड लुक्स और फीचर्स पैक इसकी एक ख़ास वजह है।
Read More – Smartphone heat: Use the following 5 tips to stop heat damage to your smartphone
Read More – Honor X9c vs Galaxy S25 Plus: A Shocking Comparison of Features and Value
Kia Sonet
Kia Sonet की बात करें तो मार्च 2025 में इसकी 7,705 यूनिट्स बिकीं। पिछले साल इसी महीने यह आंकड़ा 8,750 था, यानी इसमें 12% की गिरावट आई है। लेकिन फिर भी Sonet अपनी स्टाइलिश डिजाइन और बजट-फ्रेंडली सेगमेंट की वजह से ग्राहकों की पसंद बनी हुई है।
