Activa e Range and Price: भारतीय मार्केट में Honda Activa Scooter खूब पसंद किए जाते हैं. इन स्कूटर्स की खरीदारी को लेकर लोगों में अलग तरह का उत्साह देखने को मिलता है. Honda कंपनी ने बीते साल Activa Electric Scooter लॉन्च किया है. महाराष्ट्र के पुणे में इसकी डिलीवरी का काम भी शुरू हो गया है.

कुछ लोगों में इसकी चार्जिंग को लेकर काफी सस्पेंस बना हुआ है जो आपका नहीं होना चाहिए. कंपनी की तरफ से इलेक्ट्रिक वेरिएंट को मात्र 1 मिनट में फुल चार्ज करने का दावा कर रहा है. अब इस दावे में कितनी सच्चाई है, यह सब आसानी से जान सकते हैं. कैसे एक मिनट में स्कूटर फुल चार्ज हो जाएगा, जिसकी डिटेल आराम से आर्टिकल में जान लें.

Read More: 8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों में खुशी का माहौल! जानें कब लागू होगा 8वां वेतन आयोग

Read More: रसोई गैस की कीमतें अगर बढ़ गई तो इतने रुपये में मिलेगा सिलेंडर, जानकर उड़ जाएंगे होश

क्या एक मिनट में फुल चार्ज होगा Electric Scooter?

ग्राहकों को जानकर खुशी होगी कि Activa Electric Scooter स्वैपबल बैटरी पैक ऑप्शन के साथ धमाल मचाने का काम करता है. इस स्कूटर में दो बैटरी पैक भी शामिल किए गए हैं. होंडा स्कूटर के ईवी चार्जिंग स्टेशन से केवल एक मिनट में बदलने का काम किया जा सकता है.

होंडा के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी कम होने पर नजदीकी चार्जिंग स्टेशन से पैटरी बदलने का काम हो सकता है. वैसे भी अभी Activa Electric Scooter सभी राज्यों में उपलब्ध नहीं है, जिसके लिए कुछ इंतजार करना पड़ेगा.

Activa Electric Scooter की कितनी कीमत?

मार्केट में आ चुका Honda Activa Electric Scooter की कीमत दिल्ली दिल्ली, कर्नाटक और महाराष्ट्र के लिए जारी की गई है. वैसे भी इसके दो वेरिएंट मार्केट में शामिल हुए हैं. इसमें स्टैंडर्ड और RoadSync Duo. एक्टिवा ई के स्टैंडर्ड मॉडल की एक्स-शोरूम प्राइस 1.17 लाख रुपये तक रखी गई है.

इसके दूसरे वेरिएंट RoadSync Duo की एक्स-शोरूम प्राइस 1,51,600 रुपये निर्धारित है. वहीं, स्कूटर में दो लिथियम-आयन बैटरी भी शामिल की गई है. इसकी कैपेसिटी 1.5kwh है. इस बैटरी पैक के साथ स्कूटर सिंगर चार्जिंग में 102 किलोमीटर की रेंज देने का दावा किया गया है. वहीं, Econ, स्टैंडर्ड और स्पोर्ट. एक्टिवा ई की टॉप-स्पीड 80 kmph है.

Read More: DA Hike Update: DA हाईक को लेकर आया बड़ा अपडेट, केंद्र सरकार ने लिया ये फैसला

Read More: Suzuki Hayabusa 2025 Come to Shake Indian Market With 1340cc Incredible Engine