Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजारों (sarrafa bazaar) में सोने के रेट (gold price) ने सबके होश उड़ाकर रख दिए हैं. दाम इतने ऊपर की ग्राहकों की जेब का बजट भी दम तोड़ चुका है. वैसे कारोबारी सप्ताह का चौथा दिन सर्राफा मार्केट (sarrafa bazaar) के लिए कुछ राहत लेकर आया. गोल्ड की कीमत में (gold price) मामूली 10 रुपये की गिरावट दर्ज की गई.

सोना वैसे भी इन दिनों अपने उच्च लेवल पर ट्रेंड कर रहा है. गोल्ड खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो फिर देर नहीं करें. सोना (gold) खरीदने से पहले आप सभी कैरेट वाले गोल्ड का रेट नीचे आर्टिकल में जान सकते हैं. सोने की कीमत जानकर ही खरीदारी करना उचित समझें. इसके लिए नीचे ध्यान से आर्टिकल पढ़ें.

जानिए सभी कैरेट का रेट

भारतीय सर्राफा बाजार (sarrafa bazaar) में सोने के रेट (gold price) में मामूली गिरावट देखने को मिली. मार्केट में 999 प्योरिटी यानी 24 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत (gold price) घटकर 96075 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिकता नजर आया. इसके अलावा 995 प्योरिटी यानी 23 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत  (gold price) भी गिरावट के बाद 95690 रुपये प्रति तोला पर रह गई.

इसके साथ ही 916 प्योरिटी (22 कैरेट) वाले गोल्ड का प्राइस (gold price) कम होकर 88005 रुपये प्रति तोला पर बिकता दिखा. 750 प्योरिटी वाले गोल्ड का रेट (gold price) घटकर 72056 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करता नजर आया. 585 प्योरिटी यानी 14 कैरेट वाले सोने की कीमत कम होकर 56204 रुपये प्रति तोला रह गई.

मार्केट में जानें चांदी की कीमत

भारतीय सर्राफा मार्केट में 999 प्योरिटी वाली चांदी की कीमतों (silver price) में बंपर इजाफा देखने को मिला है. चांदी की कीमत बढ़कर 87616 रुपये प्रति किलो पर ट्रेंड करती दिखी.

मिस्डकॉल से जानें गोल्ड का रेट

जानकारी के लिए बता दें कि सर्राफा बाजार में ग्राहक आराम से गोल्ड का रेट जान सकते हैं, जिसके लिए परेशान होना नहीं पड़ेगा. सोने का रेट जानने के लिए आपको बस 8955664433 पर मिस्ड कॉल देने की जरूरत पड़ेगी. ग्राहक 22 कैरेट गोल्ड और 18 कैरेट गोल्ड के रेट की जानकारी पता कर सकते हैं.