Gold Price Today: भारतीय मार्केट (indian market) में सोना-चांदी के रेट (gold-silver price) में काफी गिरावट और बढ़ोतरी की स्थिति बनी होने से ग्राहकों के चेहरे पर काफी असमंजस छाया हुआ है. अगर आप सोना खरीदने की प्लानिंग पर काम कर रहे हैं तो फिर देर नहीं करें. शनिवार को गोल्ड के रेट (gold price) में मामूली गिरावट देखने को मिली है, जिससे ग्राहकों को राहत मिली.

हालांकि, चांदी के रेट में अभी भी तेजी है. सोना (gold) भी 98 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के ऊपर बिक रहा है. आपके घर परिवार में किसी शख्स की शादी होने वाली है तो पहले गोल्ड का रेट जान सकते हैं, जिससे आपका सब कंफ्यूजन ही खत्म हो जाएगा. नीचे आप पहले गोल्ड का ताजा रेट जान सकते हैं.

इन शहरों में गोल्ड का रेट

शनिवार यानी 26 अप्रैल 2025 को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट वाले गेल्ड की कीमत 90170 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज की गई. 24 कैरेट गोल्ड का रेट (gold price) 98310 रुपये प्रति तोला पर दर्ज किया गया. राष्ट्रीय आर्थिक राजधानी मुंबई में 22 कैरेट गोल्ड का रेट 90,020 रुपये और 24 कैरेट का प्राइस 98,210 रुपये प्रति तोला पर बिकता नजर आया.

बीते दिन के मुकाबले आज गोल्ड सस्ता रहा. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 22 कैरेट का प्राइस 90,020 रुपये और 24 कैरेट का रेट 98,210 रुपये प्रति तोला पर बिकता नजर आया. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 22 कैरेट का प्राइस 90,020 रुपये प्रति तोला पर बिकता नजर आया. यहां 24 कैरेट का रेट बढ़कर 98,210 रुपये प्रति तोला पर दर्ज किया गया.

इन शहरों में जानें गोल्ड का रेट

दिल्ली से सटे नोएडा में 22 कैरेट सोने की कीमत 90,170 रुपये और 24 कैरेट का प्राइस 98,310 रुपये प्रति तोला पर दर्ज किया गया. दिल्ली एनसीआर के जिला गाजियाबाद में 22 कैरेट गोल्ड का रेट 90,170 रुपये प्रति तोला पर दर्ज किया गया. 24 कैरेट का भाव 98,310 रुपये प्रति तोला पर बिकता नजर आया. यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट का प्राइस 90,170 रुपये और 24 कैरेट का प्राइस 98,310 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करता दिखा.