Bhojpuri Song:- भोजपुरी इंडस्टी में दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey Song) की जोड़ी को सबसे अधिक पसंद किया जाता है. निरहुआ और आम्रपाली दुबे जब भी एक साथ किसी गाने में नजर आते हैं, तो गर्दा उड़ा देते हैं. इस जोड़ी ने अभी तक एक साथ मिलकर कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. निरहुआ और आम्रपाली को एक साथ देखने के लिए फैंस बेताब रहते हैं. इनकी ऑनस्क्रीन के साथ ऑफस्क्रीन जोड़ी भी हिट मानी जाती है.
भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को आज के समय में किसी पहचान की जरुरत नहीं है. इसी बीच निरहुआ और आम्रपाली का एक पुराना गाना ‘ Jhumka Jhulaniya Diha’ एक बार फिर से यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. इस गाने की खास बात यह है कि निरहुआ आम्रपाली दुबे के अलावा काजल राघवानी के साथ भी रोमांस करते दिख रहे हैं। इस गाने में सुहागरात का सीन दिखाया गया है.
निरहुआ-आम्रपाली-काजल राघवानी पर फिल्माया गया गाना ‘Jhumka Jhulaniya Diha’ को कल्पना सिंह ने आवाज दी है. जबकि गाने के बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं। वहीं, म्यूजिक राजेश और रजनीश ने दिया है. इस गाने में निरहुआ काफी ही ज्यादा परेशान दिखाई देते हैं। गाने के वीडियो में निरहुआ को इधर से उधर भागते हुए देखा जा सकता है. पहले निरहुआ आम्रपाली के कमरे में जाते हैं लेकिन वह गुस्से से लाल रहती हैं।
फिर निरहुआ काजल के पास जाते हैं, एक्ट्रेस अपने ऑनस्क्रीन पति को अपनी हॉट अदाएं दिखाकर रिझाने लग जाती हैं. इस गाने को Worldwide Records Bhojpuri नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. खबर लिखें जाने तक इस गाने को 35,766,376 से अधिक बार देखा जा चुका है. इस गाने को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इस सॉन्ग में निरहुआ-काजल राघवानी और निरहुआ-आम्रपाली दुबे के बीच रोमांटिक केमेस्ट्री देखी जा सकती है. गाने में लव ट्राएंगल को दिखाया गया है.










