नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 59वें मैच में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम आमने-सामने होंगी। जहां RCB इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है और प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने के बेहद करीब है, वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए यह मुकाबला अपनी उम्मीदों को जीवित रखने की आखिरी उम्मीद हो सकता है।

RCB इस समय 11 मैचों में 16 पॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर है। टीम ने 8 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि 3 में हार का सामना किया है। दूसरी तरफ, लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को पिछले 5 मैचों में से 4 में हार का सामना करना पड़ा है। अब टीम के पास सिर्फ 3 मैच बाकी हैं, और अगर वह इन सभी मैचों में जीत हासिल करती है, तो अधिकतम 16 पॉइंट्स तक पहुंच सकती है। लेकिन फिर भी लखनऊ को अन्य टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा।

विराट कोहली की शानदार फॉर्म

आज के मैच में सभी की नजरें RCB के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर होंगी। इस सीजन विराट का बल्ला काफी जमकर बोल रहा है। उन्होंने अब तक 11 मैचों में 63.13 के औसत और 143.47 के स्ट्राइक रेट से 505 रन बनाएं हैं। इस शानदार प्रदर्शन के साथ वह इस सीजन के चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। आज लखनऊ के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में भी कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद जताई जा रही है।

दुनिया के पहले बल्लेबाज बन सकते हैं विराट कोहली

विराट कोहली IPL के पहले सीजन से ही RCB का हिस्सा हैं और T20 क्रिकेट में RCB के लिए 278 मैचों की 269 पारियों में अब तक 8933 रन बना चुके हैं। अगर वह आज लखनऊ के खिलाफ 67 रन और बना लेते हैं, तो वह एक ही टीम के लिए T20 क्रिकेट में 9000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। यह एक ऐतिहासिक कीर्तिमान होगा, क्योंकि आज तक कोई भी बल्लेबाज एक टीम के लिए T20 क्रिकेट में 9000 रन का आंकड़ा नहीं छू पाया है।

T20 में एक टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज:

1. 8933 – विराट कोहली (RCB)
2. 6031 – रोहित शर्मा (MI)
3. 5934 – जेम्स विंस (हैम्पशायर)
4. 5529 – सुरेश रैना (CSK)
5. 5298 – एमएस धोनी (CSK)
6. 5045 – ल्यूक राइट (Sussex)