Home Loan. देश में लगातार मंहगाई बढ़ रही है, जिससे लोगों के लिए किसी भी चीज को खरीदना थोड़ा मुश्किल भरा हो रहा है। ऐसे में अगर जब बात घर खऱीदना या बनवाने की आती है, तो यहां पर होम लोन के लिए आवदेन करना पड़ जाता है। क्योंकि घर जैसी चीजों के लिए एक बड़ें बजट की जरुरत होती है, जिससे आप जरुर जानना चाहिए देश में कौन सी ऐसी बैंक हैं, जो इस समय कम 7.5% से भी कम के ब्याज पर होम लोन ऑफर कर रही है।

ये भी पढ़ें-आ गया नया Honda ADV 350 स्कूटर, डिजाइन और फीचर्स को देख उड़ जाएगें होश!

बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ने 6 जून को रेपो रेट 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है, जिससे नए होम लोन पर लगने वाली की ब्याज दरें 7.5% से कम हो गई हैं। अगर आप 50 लाख रुपये के 20 साल अवधि के लिए होम लोन आवेदन करने जा रहे हैं, तो यहां पर कहां पर कम बैंक की दर और EMI देनी होगी।

एसबीआई और पीएनबी

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब नेशनल बैंक दोनों की ही बैंक में 7.5% की दर से लोन मिल रहा है, जिससे 50 लाख के 20 साल के लोन पर EMI 40,280 रुपये बनेगी बता दें कि यह ब्याज दरें सरकारी बैंकों की औसत दर है।

Bank of Baroda

बैंक ऑफ बड़ौदा अपने ग्राहकों को होम लोन 7.45% की शुरुआती दर दे रहा है। जिससे 50 लाख के 20 साल के लोन पर 40,127 रुपये की EMI बनेगी

Canara Bank

केनरा बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया बहुत कम दरों पर लोन दे रही है, जिससे यहां पर 7.3% की ब्याज दर चार्ज किया जा रहा है। जिससे यहां पर 50 लाख के 20 साल के लोन पर लगभग 39,670 रुपये हर महीने की EMI देनी होगी। खास बात यह है कि यहां पर और सरकारी बैंक के मुकाबलें कम दरों में लोन मिल रहा है।

HDFC Bank

अगर कोई एचडीएफसी बैंक में होम लोन आवेदन करना चाहता है, तो 50 लाख के 20 साल के लोन पर EMI 41,511 रुपये बनेगी, हालांकि यहां पर ब्याज दरें सरकारी बैंकों की तुलना में थोड़ी अधिक है।

ये भी पढ़ें-महिलाओं के लिए खुशखबरी! एलआईसी इस योजना के तहत दे रही ₹7000, जानिए कैसे

Kotak Mahindra Bank

कोटक महिंद्रा बैंक अपने ग्राहकों को होम लोन 7.99% की दर से दे रहा है, अगर कोई यहां पर 50 लाख रुपये के 20 साल के लिए आवेदन करता हैं, तो EMI 41,791 रुपये बनती है। यह ब्याज दरें प्राइवेट बैंकों में बीच की हैं।

 

ICICI Bank

अगर कोई चाहता है कि आईसीआईसीआई बैंक में होम लोन मिल जाए तो बैंक आप से 8% ब्याज दर चार्ज करेगी, जिससे 50 लाख के 20 साल के लोन पर EMI 41,822 रुपये पड़ेगी। जो कि अन्य प्राइवेट बैंकों से मंहगा है।

नोट- यहां पर बताई होम लोन पर ब्याज दरें खबरों में पर आधारित है, जिससे सटीक जानकारी के लिए आप को बैंक की बेवसाइट पर जाकर चेक करना होगा।