CNG Gas Price: अगर आप सीएनजी वाहन चालक हैं और आपके घर में पाइप्ड गैस (पीएनजी) कनेक्शन है, तो जल्द ही आप पर महंगाई की दोहरी मार पड़ने वाली है। दरअसल, सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) कंपनियों को सस्ती एडमिनिस्टर्ड प्राइस मैकेनिज्म (एपीएम) गैस का आवंटन 16 अप्रैल से और कम हो जाएगा। इसके चलते आईजीएल और एमजीएल जैसी कंपनियों को सीएनजी और पीएनजी की कीमतों की समीक्षा करनी होगी।
CNG Gas Price
अनुमान लगाया जा रहा है कि कीमतों में बढ़ोतरी होगी। अब सिर्फ घोषणा का इंतजार आईजीएल को पहले सीएनजी के लिए 51 फीसदी एपीएम गैस मिलती थी, जिसे अब घटाकर 40 फीसदी कर दिया जाएगा। मनी कंट्रोल ने एक रिपोर्ट में एक अधिकारी के हवाले से बताया है कि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
उन्होंने नाम न छापने की शर्त
उन्होंने नाम न छापने की शर्त पर यह भी बताया कि एपीएम गैस की जगह न्यू-वेल गैस दी जाएगी। इस कटौती से डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों की लागत बढ़ेगी, जिससे सीएनजी की कीमत में फिर से बढ़ोतरी होगी।
एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट ने दी जानकारी यस सिक्योरिटीज के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट हर्षराज अग्रवाल ने कहा कि यह कटौती अप्रत्याशित है। कंपनियों को कीमतें बढ़ानी पड़ सकती हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी स्थिति का विश्लेषण कर रही है और बाद में कीमतों पर फैसला करेगी। उन्होंने कहा कि वे अंतिम घोषणा का इंतजार करेंगे और फिर कीमतें तय करेंगे।
