Chandigarh Teacher Vacancy: चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए कदम उठाते हुए इन दिनों शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। आने वाले सप्ताह में शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों में बच्चों के अनुपात को ध्यान में रखते हुए टीजीटी पदों के लिए नई भर्ती प्रक्रिया पूरी करने जा रहा है। जिसके लिए विभाग इन दिनों तैयारियों को पूरा करने में जुटा हुआ है।
टीजीटी स्थायी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान करने के बाद उन्हें मेडिकल प्रक्रिया पूरी करनी होगी। जिसके बाद उन्हें सरकारी स्कूलों में काम करने के लिए भेजा जाएगा। मेडिकल प्रक्रिया में समय लगता है। मई के अंतिम सप्ताह में इन शिक्षकों को स्कूल अलॉट किए जा सकते हैं। विभाग ने टीजीटी
के 303 पदों के लिए आवेदन मांगे थे, आने वाले दिनों में पात्र और सफल उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।
टीजीटी के लिए 60397 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। सफल उम्मीदवारों की मेरिट सूची जारी कर दी गई है। पात्र उम्मीदवारों को ही नियुक्ति पत्र सौंपे जाने हैं। शिक्षा विभाग ने वर्ष 2015 में हुई पिछली नियमित टीजीटी भर्ती में जेबीटी के 398 पदों में से 281, एनटीटी के 100 पदों में से 68, पीजीटी के 98 पदों में से 78 तथा विशेष शिक्षक के 98 पदों पर प्रक्रियाधीन 40 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए हैं।
इनमें से कई शिक्षकों को मेडिकल जांच के बाद स्टेशन दिए गए हैं। शिक्षा विभाग ने ट्रेड ग्रेजुएट टीचर्स टीजीटी के 303 पदों के लिए 26 फरवरी 2024 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी। शिक्षा विभाग ने वर्ष 2015 में अंतिम बार नियमित टीजीटी पदों पर भर्ती की थी।
आवेदन मांगे गए
टीजीटी में डीपीआई हिंदी में 35, अंग्रेजी में 14, ललित कला में 54, गृह विज्ञान में 17, गणित में 19, संगीत में 8, पंजाबी में 15, संस्कृत में 19, साइंस मेडिकल में 24, साइंस नॉन मेडिकल में 26, सामाजिक विज्ञान में 24 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। टीजीटी संवर्ग के लिए सामान्य से 136, ओबीसी से 82, एससी में 55 तथा ईडब्ल्यूएस वर्ग से 30 पद भरे जाएंगे। 66 सरकारी स्कूलों में स्थाई टीजीटी नियुक्त किए जाएंगे। नवनियुक्त शिक्षकों के लिए कार्यक्रम आयोजित कर नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। हरसुहिंद्रपाल सिंह बराड़, निदेशक, स्कूल शिक्षा विभाग।
