यूपी के किसानों के लिए एक राहतभरी खबर है। यूपी के किसानों को कृषि यंत्र और ड्रोन खरीदने के लिए सब्सिडी मिलेगी। सरकार के इस कदम से किसानों की आमदनी बढ़ेगी और खेती करने में परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी।

बता दें कि यूपी सरकार का मकसद है कि राज्य के किसान कम लागत में ज्यादा उत्पादन करें। इसीलिए किसानों को कृषि यंत्र और ड्रोन के लिए सब्सिडी दी जा रही है।

इसे भी पढ़ें- Healthy Coconut-Jaggery Barfi : बिना चीनी वाली मिठाई जो डायबिटीज और वेट लॉस डाइट में भी खाई जा सकती है

सब्सिडी के आवेदन हुए शुरू

जानकारी के अनुसार, कृषि यंत्र और ड्रोन की खरीद पर मिलने वाली सब्सिडी के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। किसान डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.एग्रीदर्शन.यूपी.जीओवी. पर जाकर 12 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। अधिक जानकारी चाहिए तो पोर्टल से मिल जाएगी।

इस तरह से करें आवेदन

इस पोर्टल पर किसान कॉर्नर के तहत ‘यंत्र बुकिंग शुरू’ पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन करें। आपको यंत्रों के विवरण, यंत्र बुकिंग व सब्सिडी प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी इस पोर्टल पर मिलेगी।

कृषि यंत्र जैसे मैकेनाइजेशन फॉर इन सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेज्ड्यू व अन्य योजना के ‘हाईटेक हब फॉर कस्टम हायरिंग’, कस्टम हायरिंग सेंटर, फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना, कृषि ड्रोन, ‘सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेश’, फसल अवशेष प्रबंधन के प्रमुख कृषि यंत्र व कृषि रक्षा उपकरण आदि पर कृषि विभाग द्वारा सब्सिडी दी जा रही है।

इसे भी पढ़ें- Tomato-garlic-peanut spicy chutney : 10 मिनट में बनने वाली स्वाद की बम, हर डिश के साथ जमेगी जबरदस्त!

कृषि के किन यत्रों पर किसान ले सकेंगे सब्सिडी

कृषि विभाग का कहना है कि किसान ड्रोन, कंबाइन हार्वेस्टर विद सुपर एसएमएस, न्यूमेटिक प्लांटर, मेज सेलर, पॉपिंग मशीन, बैच ड्रायर, थ्रेसिंग फ्लोर, स्मॉल गोदाम, ऑयल एक्सट्रैक्शन यूनिट/ मिनी एक्सट्रैक्शन यूनिट, शुगर केन सेटलिंग प्लांटर, शुगर केन पॉवर वीडर/इंटर रो कम इंट्रा रो वीडर (पीटीओ ऑपरेटेड),  हाईटेक हब फॉर कस्टम हायरिंग, कस्टम हायरिंग सेंटर, फॉर्म मशीनरी बैंक और अन्य कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दी जा रही है।