Amazon Prime Day Sale. आज के इस महंगाई के दौर में हर किसी के पास में ज्यादा बजट नहीं होता है, जिससे जरुरत के इलेक्ट्रानिक ऑइटम खरीद पाएं। हालांकि अब आप को ज्यादा इंतजार नहीं करना है। क्योंकि  एमेजॉन प्राइम डे सेल में आईफोन, लैपटॉप और टीवी बहुत सस्ते दाम में मिलने जा रहा है। जी हां यह सेल जल्द ही शुरु होने वाली है, जिसका आप भरपूर लाभ उठा सकते हैं।

अब भारी छूट में पाएं मंहगे गैजेट

ऐसे लोग जो एमेजॉन प्राइम डे सेल का इंतजार कर रहे थे तो अपना बजट तैयार कर लें क्योंकि एमेजॉन पर सेल शुरुआत 12 जुलाई से होगी। जिससे सेल स्मार्टफोन, टीवी समेत कई प्रोडक्ट्स सस्ते में खरीदने का मौका मिलेगा। खास बात तो यह है कि कंपनी ने सेल की शुरुआत पहले कई प्रोडक्ट्स की शानदार डील्स से पर्दा उठा दिया है। जिससे प्राइम डे सेल में आपको आईफोन 15, सैमसंग गैलैक्सी एस24, लैपटॉप समेत कई चीजें बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है।

इन फोन्स पर मिल रही भारी छूट

प्राइम डे सेल के दौरान ग्राहकों को महंगे स्मार्टफोन्स पर अच्छी सेविंग कर सकते हैं, जिससे हम यहां पर बता रहे है किस फोन पर छूट मिल रही है।

iPhone 15- एप्पल के iPhone 15 पर अच्छी छूट मिल रही है, जिससे iPhone 15 का 128 जीबी वेरिएंट सेल में बैंक ऑफर के साथ आप 57,249 रुपये की कम कीमत में सेल होगा, हालांकि अभी वेबसाइट पर इस फोन की कीमत 60200 रुपए है।

सैमसंग गैलैक्सी एस24- सैमसंग गैलैक्सी एस24 का 12/256 जीबी वेरिएंट को आप सेल में 74999 रुपए में छूट में मिल जाएगा। हालांकि अभी  कीमत 87000 रुपए है।

14 जुलाई तक करें भारी सेविंग

अगर आप का प्लान किसी फोन को खरीदने का है, तो इंतजार ना करें क्योंकि एमेजॉन प्राइम डे सेल बार-बार नहीं आती है, जिससे 12 जुलाई से शुरू होकर 14 जुलाई तक चलने वाली सेल में खूब फायदा उठा सकते हैं।

आप को बता दें कि कंपनी  यह सेल विशेष तौर पर Prime मेंबर्स के लिए एक्सक्लूसिव के तौर पर ला रही है। इस सेल में पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर भी आपको एक्स्ट्रा छूट का फायदा मिलेगा।

सेल में होगें 1,600 से ज्यादा नए प्रोडक्ट्स लॉन्च

ग्राहकों के लिए खास बात तो यह कि कंपनी इस सेल में 1,600 से ज्यादा नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करने जा रही है, जिससे यह सब  400 से अधिक टॉप ब्रांड्स के होगें। इस सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स, होम प्रोडक्ट्स, फैशन, ब्यूटी आइटम्स से लेकर आउटडोर गियर तक 35 से ज्यादा कैटेगरी में लाखों ऑफर मिलेगें।

Latest News