PPF Extension: अगर आप लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट में पैसे जोड़ना चाहते हैं और टैक्स सेविंग का फायदा भी उठाना चाहते हैं तो पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) आपके लिए सबसे अच्छी स्कीम है. इसमें आपको सरकार की तरफ से 7.1% ब्याज मिलता है और यह पूरी तरह टैक्स फ्री है. लेकिन सवाल उठता है कि जब PPF की मैच्योरिटी 15 साल हो जाती है तो क्या इसके बाद भी इसे जारी रखा जा सकता है? इसका जवाब है- हां. PPF अकाउंट एक्सटेंशन रूल्स के तहत इसे जितनी बार चाहें उतनी बार बढ़ाया जा सकता है.

PPF एक्सटेंशन दो तरह से किया जा सकता है

PPF को आप दो तरह से बढ़ा सकते हैं- पहला, योगदान के साथ और दूसरा, बिना किसी योगदान के. अगर आप 15 साल पूरे होने के बाद भी इसमें पैसे डालना चाहते हैं तो आपको एक्सटेंशन के लिए बैंक या पोस्ट ऑफिस में फॉर्म भरना होगा. यह एक्सटेंशन 5-5 साल के ब्लॉक में होता है. यानी हर बार इसे 5 साल के लिए बढ़ाया जाएगा.

अगर आप कोई पैसा जमा नहीं करना चाहते हैं तो भी आपका अकाउंट अपने आप बढ़ता रहेगा. इस दौरान आपको जमा किए गए पैसे पर ब्याज मिलता रहेगा और टैक्स बेनिफिट भी मिलता रहेगा. आप चाहें तो बीच में या एक बार में पूरी रकम निकाल भी सकते हैं.

कितनी बार हो कता है एक्सटेंशन?

सबसे अच्छी बात यह है कि PPF को बढ़ाने की कोई सीमा नहीं है. आप इसे 5 साल के ब्लॉक में जितनी बार चाहें बढ़ा सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे, अगर आप योगदान के साथ एक्सटेंशन चाहते हैं तो मैच्योरिटी के एक साल के अंदर बैंक या पोस्ट ऑफिस में एक्सटेंशन फॉर्म जमा करना जरूरी है. अगर आप समय पर फॉर्म जमा नहीं करते हैं तो आप बिना योगदान वाला विकल्प ही चुन पाएंगे.