LIC New Scheme: नौकरी करते समय पैसों की कमी नहीं होती क्योंकि हर महीने सैलरी आती रहती है. हालांकि रिटायरमेंट के बाद सैलरी आनी बंद हो जाती है. फिर पैसों की कमी हो जाती है. रिटायरमेंट के बाद खर्चों को मैनेज करने की चिंता हर किसी को रहती है. अगर आप भी रिटायरमेंट के बाद खर्चों के लिए एक तय पेंशन चाहते हैं तो LIC की जीवन अक्षय पॉलिसी में निवेश कर सकते हैं. इस पॉलिसी में आपको एक बार निवेश करना होगा और फिर आपको हर महीने पेंशन मिलती रहेगी. आइए जानते हैं इस पॉलिसी से जुड़ी सभी अहम बातें.
निवेश की आयु सीमा 30 साल से 85 साल
LIC जीवन अक्षय पॉलिसी में निवेश की आयु सीमा 30 साल से 85 साल तक है. यानी इस उम्र का कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है. आपको बता दें कि यह पॉलिसी सिंगल प्रीमियम नॉन-लिंक्ड नॉन-पार्टिसिपेटिंग और पर्सनल एन्युटी प्लान है. यानी एक बार पैसा जमा होने के बाद जीवन भर के लिए इनकम तय हो जाती है. इसमें पेंशन की रकम आपके द्वारा किए गए निवेश पर निर्भर करती है.
आप इस पॉलिसी को सिंगल या ज्वाइंट फॉर्म
आप इस पॉलिसी को सिंगल या ज्वाइंट फॉर्म में खरीद सकते हैं. आप अपने निवेश पर मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना आधार पर पेंशन पा सकते हैं. 1 लाख रुपये के निवेश पर 12 हजार रुपये की पेंशन इस पॉलिसी में 1 लाख रुपये निवेश करने पर आपको 12,000 रुपये की पेंशन मिलेगी।
वहीं अगर आप हर महीने 20,000
वहीं अगर आप हर महीने 20,000 रुपये की पेंशन चाहते हैं तो आपको LIC जीवन अक्षय पॉलिसी में एकमुश्त 40,72,000 रुपये का निवेश करना होगा। पॉलिसी खरीदना क्यों फायदेमंद है एक बार प्रीमियम भरने के बाद आपको हर महीने पैसे मिलने लगते हैं। यह उन लोगों के लिए अच्छा है जो रिटायर हो चुके हैं और उन्हें नियमित आय की जरूरत है।
इसमें आपको जीवन भर आय
इसमें आपको जीवन भर आय मिलती रहती है, चाहे आप कितने भी साल जिएं। इससे यह सुनिश्चित होता है कि आपकी बचत खत्म नहीं होगी और आपको हमेशा पैसे मिलते रहेंगे। बाजार के उतार-चढ़ाव से आपके निवेश पर कोई असर नहीं पड़ता। आप अपनी जरूरत के हिसाब से अलग-अलग भुगतान विकल्प चुन सकते हैं, जैसे जीवन भर आय या पति-पत्नी दोनों के लिए।
