Jio Recharge Plan: Jio ने मार्च में अपने नेटवर्क से सबसे ज्यादा नए यूजर्स जोड़े हैं। TRAI की नई रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च महीने में Jio ने 21 लाख से ज्यादा नए यूजर्स जोड़े हैं। कंपनी का यूजरबेस अब करीब 47 करोड़ हो गया है। Jio के बढ़ते यूजरबेस की मुख्य वजह कंपनी के किफायती रिचार्ज प्लान हैं।
Jio के पास 84 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान है, जिसमें यूजर्स को कम कीमत में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 126GB तक हाई स्पीड डेटा का लाभ मिलता है। यह Jio के पोर्टफोलियो में डेटा और 84 दिनों की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता प्लान है।
Jio का 84 दिनों वाला डेटा प्लान
Jio का यह सस्ता रिचार्ज प्लान 799 रुपये की कीमत में आता है। टेलीकॉम कंपनी के इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स को पूरे भारत में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का लाभ मिलता है। Jio का यह प्लान फ्री नेशनल रोमिंग के साथ भी आता है। इसमें मिलने वाले अन्य फायदों की बात करें तो इस प्लान में यूजर्स को डेली 1.5GB हाई स्पीड डेटा और 100 फ्री SMS का लाभ मिलेगा। इस तरह इसमें यूजर्स को कुल 126GB हाई स्पीड डेटा ऑफर किया जाएगा। इतना ही नहीं, इस प्लान में कंपनी यूजर्स को जियो टीवी और जियो क्लाउड का एक्सेस फ्री में देगी।
जियो 84 दिन वाला प्लान
जियो के दूसरे 84 दिन वाले रिचार्ज प्लान की बात करें तो कंपनी अपने यूजर्स को 889 रुपये में भी प्लान ऑफर करती है। इसमें भी यूजर्स को भारत में कहीं भी कॉल करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। इसके अलावा यह फ्री नेशनल रोमिंग बेनिफिट्स के साथ आता है। जियो इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को डेली 1.5GB हाई स्पीड डेटा और 100 फ्री एसएमएस भी ऑफर करता है। इस प्लान में यूजर्स को जियो टीवी और जियो क्लाउड के साथ-साथ जियोसावन प्रो का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
