अगर आप नौकरीपेशा हैं और आपकी सैलरी से PF काटा जाता है तो यह जानकारी आपके लिए हैं। हर महीने पीएफ (PF) अकाउंट में रकम जमा होने पर 10, 15 या 20 साल बाद ईपीएफ खाते में कितनी रकम जमा हो जाएगी। पीएफ (PF) अकाउंट में नौकरी करते समय थोड़ी-थोड़ी रकम जमा की जाती है और रिटायरमेंट के बाद बड़ा फंड तैयार हो जाता है।
EPF में कितना जमा किया जाता है सैलरी का हिस्सा
EPF खाते में आपकी सैलरी का 12 फीसदी हिस्सा हर महीने जमा किया जाता है। इतना ही हिस्सा कंपनी की तरफ से भी जमा किया जाता है। कंपनी के 12 फीसदी हिस्से में से 8.33 फीसदी हिस्सा पेंशन स्कीम (EPS) में जमा होता है। बाकी का 3.67 फीसदी हिस्सा EPF में जमा किया जाता है। इस जमा रकम पर ब्याज भी दिया जाता है। मौजूदा समय में सरकार PF में 8.25 फीसदी ब्याज देती है।
इसे भी पढ़ें- Online Sell: 100 के तीन नोट 18 लाख में तुरंत बेचें! जानें प्रोसेस
साल में EPF में कितना जमा होगा पैसा
मान लीजिए आपकी महीने की सैलरी बेसिक सैलरी और डीए यानी महंगाई भत्ता मिलकर 25,000 रुपये है। इसलिए आपके खाते में 3,000 रुपये और कंपनी 917.50 रुपये EPF खाते में जमा होंगे। इस हिसाब से हर महीने 3,917.50 रुपये और सालाना 47,010 रुपये जमा किए जाएंगे।
10, 15 या 20 साल बाद EPF खाते में कितना हो जाएगा पैसा
अगर EPF खाते में ऐसे ही पैसा जमा होता है तो यह रकम काफी बढ़ जाएगी। मान लीजिए आप 10 साल के लिए पैसा जम करते हैं तो 7.45 लाख रुपये जमा होंगे। ऐसे ही 15 साल तक पैसा जमा करते हैं तो लगभग 14.08 लाख रुपये जमा हो जाएंगे। वहीं 20 साल तक जमा करते हैं तो लगभग 23.09 लाख रुपये तैयार हो जाएंगे।
इसे भी पढे़ं- PM SVANidhi Yojana 2025: Get ₹80,000 Loan Without Guarantee for Street Vendors – Full Details
ब्याज पर मिलती है टैक्स छूट का फायदा
PF खाते में जमा पैसों पर मिलने वाले ब्याज पर टैक्स छूट मिलती है। अगर आपको जरूरत हो तो इसका कुछ हिस्सा घर खरीदने, बच्चे की पढ़ाई या शादी के लिए बीच में निकाल सकते हैं।