Form 16: 1 अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष शुरू हो गया है। इसकी शुरुआत के साथ ही करदाताओं में पिछले साल का रिटर्न दाखिल करने की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। कुछ लोग इन तैयारियों और रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख तक के समय को टैक्स सीजन भी कहते हैं। आयकर विभाग द्वारा आईटीआर अधिसूचना जारी करने के बाद टैक्स सीजन शुरू हो जाता है।

जहां एक तरफ करदाता विभाग

जहां एक तरफ करदाता विभाग की अधिसूचना का इंतजार कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ फॉर्म 16 में बदलाव की जानकारी सामने आई है। जी हां, इस बार फॉर्म 16 के फॉर्मेट में बदलाव हो सकता है। कहा जा रहा है कि फॉर्म 16 में बदलाव से आईटीआर दाखिल करना आसान हो जाएगा।

वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए फॉर्म 16

वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए फॉर्म 16 एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। यह दस्तावेज नियोक्ता यानी कंपनी द्वारा जारी किया जाता है, जिसमें वेतन और स्रोत से काटे गए टैक्स की जानकारी होती है। इस दस्तावेज का इस्तेमाल कर्मचारी आयकर रिटर्न दाखिल करते समय करते हैं। अगर आप वेतनभोगी कर्मचारी हैं तो आपके लिए यह जानना जरूरी हो जाता है कि इस साल फॉर्म 16 में क्या बदलाव होने जा रहे हैं। आइए यहां जानते हैं कि इस बार फॉर्म 16 में क्या बदलाव किए जा सकते हैं।

फॉर्म 16 ज्यादातर जून महीने में जारी किया जाता है। फॉर्म 16 जारी होने के बाद वेतनभोगी कर्मचारी और ऐसे लोग जिनके खातों का ऑडिट नहीं होना है, वे 31 जुलाई तक आयकर रिटर्न दाखिल कर सकते हैं।

फॉर्म 16 में क्या बदलाव किए जा सकते हैं?

30 अप्रैल को आयकर विभाग ने ITR-1 और ITR-4 फॉर्म जारी किए हैं। फॉर्म जारी होने की जानकारी सामने आने के साथ ही कहा जा रहा है कि इस बार फॉर्म 16 नए फॉर्मेट में आएगा। आइए यहां जानते हैं कि इस बार फॉर्म 16 में क्या बदलाव किए जा सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फॉर्म 16 के नए फॉर्मेट में टैक्स फ्री अलाउंस को साफ तौर पर देखा जा सकता है। साथ ही यह भी आसानी से समझा जा सकता है कि कहां टैक्स लगा है, कितनी कटौती की गई है।

फॉर्म 16 में अब नियोक्ता को कर्मचारी की संपत्ति से होने वाली आय और दूसरे नियोक्ताओं से मिलने वाले भुगतान का ब्योरा देना होगा।

फॉर्म 16 में 80सी, 80जीजी और दूसरे सेक्शन में कटौती से जुड़े फॉर्म में भी बदलाव हो सकते हैं।

पहले फॉर्म 16 में बेसिक डिटेल होती थी, लेकिन अब इसमें टैक्स छूट, कटौती और दूसरी सभी जानकारियां हो सकती हैं।

फॉर्म 16 केक्या फायदे हैं?

अक्सर लोगों को लगता है कि फॉर्म 16 का इस्तेमाल सिर्फ टैक्स रिटर्न दाखिल करने के समय ही होता है। अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो यह गलत है। जी हां, फॉर्म 16 का इस्तेमाल लोन लेने के समय भी होता है। जब आप लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो इनकम प्रूफ के लिए फॉर्म 16 मांगा जाता है।

अगर आप विदेश यात्रा करना चाहते हैं और वीजा के लिए अप्लाई करना है तो भी फॉर्म 16 काम आता है।

नई कंपनी के लिए अप्लाई करते समय भी कई लोग सैलरी स्टेटमेंट की जगह फॉर्म 16 मांगते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि यह सरकारी दस्तावेज है।

फॉर्म 16 का इस्तेमाल क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते समय इनकम प्रूफ के तौर पर भी किया जा सकता है। बैंक स्टेटमेंट न होने की स्थिति में भी फॉर्म 16 का इस्तेमाल किया जा सकता है

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़ा कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़ी रहें।