अगर आप सरकारी कर्मचारी है या आपके घर में कोई सरकारी नौकरी कर रहा है। तो आपके लिए सरकार ने बड़ा अपडेट कर दिया है। इससे सरकारी कर्मचारियों के सर्विस से जुड़ी हर जानकारी ऑनलाइन मिलेगी। सरकार ने कर्मचारियों की फाइल गुम हो जाने या मिसिंग होने पर बड़ा फैसला लिया है। जिससे सब जानकारी ई-सर्विस बुक में रिकॉर्ड दर्ज की जाएगी।
दरअसल पहले के समय में कई बार कर्मचारियों फाइल गुम या मिसिंग हो जाती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। सरकार कर्मचारियों की सर्विस जानकारी ऑनलाइन डिजिटल बना रही है। ई-सर्विस बुक में कर्मचारी की हर डिटेल दर्ज की जाएगी। जिसे HRMS 2.0 पोर्टल यह नए पोर्टल पर देखा जा सकता है।
आनिए क्या है ई-सर्विस बुक
सरकार सरकारी कर्मचारी की फाइल कागज में ना रखकर बल्कि ऑनलाइन डिजिटल रखना चाहती है। जिससे अब ई-सर्विस बुक बनाई जा रही है। जिसमें कोई भी सरकारी कर्मचारी कब भर्ती हुआ है, कब प्रमोशन हुआ, छुट्टियां कितनी ली है, ट्रांसफर कहां-कहां हुआ है इससे जुड़ी हर डिटेल इस सर्विस बुक में होगी। पहले की तरह यह इस जानकारी फिजिकल फाइल बनती थी। लेकिन अब डिजिटल रूप में इसका रिकॉर्ड दर्ज किया जाएगा। जिससे सरकार और कर्मचारी दोनों को आराम होगी।
ई-सर्विस बुक के होगें ये फायदें
ई-सर्विस बुक के बनने से कई बड़े फायदे होने वाले है। सरकार किसी भी कर्मचारी की जानकारी अब कहीं से भी देख सकेगी। जिससे कर्मचारी से जुड़ा काम काम तेज होगा और फालतू कागजी झंझट खत्म हो जाएगा। छूट्टी, ट्रांसफर और प्रमोशन जैसे काम भी जल्दी हो सकेगें। कर्मचारी को अपनी फाइल को लेकर बड़े ऑफिसर के पास नहीं जाना होगा। जिससे एक क्लिक में सब जानकारी देख सकते हैं।
तो वही कार्मिक विभाग ने सभी मंत्रालयों और ऑफिस को निर्देश दिया है, कि यहां पर कार्यरत कर्मचारियों की सर्विस बुक को तुरंत ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज करें, जिससे एक बार ऑनलाइन रिकॉर्ड पूरा हो जाए, तो कागज की सर्विस बुक बंद कर दें। आगे चल कर डिजिटल सर्विस बुक को ही ऑफिशियल होगी।
जल्द लागू होगा 8वें वेतन आयोग
तो वही लाखों कर्मचारियों और पेंशनर को साल 2026 के शुरु आत में 8वें वेतन आयोग का तोहफा मिल सकते है। सरकार के द्धारा गठित 8वें वेतन आयोग के सदस्य इस पर काम कर रहे है, जिससे सिफारशें को लागू होने के बाद में फायदा मिल जाएगा।
