दिल्ली सरकार ने बेटियों की शिक्षा में मदद करके उनका भविष्य सुधारने के लिए लाड़ली योजना की शुरुआत की थी। यह योजना सरकार ने 2008 में शुरू की थी। वहीं आंकड़े सामने आ रहे हैं कि पिछले 15 सालों में योजना का फायदा लेनी वाली बेटियों की संख्या जरीब 50 फीसदी कम हो गई है।
जब यह योजना शुरू की गई थी, तब 1,26,965 बेटियों ने इसका फायदा ले रही थीं। वहीं अब 2024-25 कम होकर 53,001 हो गईं हैं। इसके पहले 2019-20 में 30,192 बेटियां इस योजना का फायदा उठा रही थीं। महिला एवं बाल विकास विभाग का कहना है कि 2008 से 2025 तक कुल 13,52,564 बेटियों ने योजना में रजिस्ट्रेशन करवाया था।
इसे भी पढ़ें- Monsoon Update – गरजेंगे काले बादल और चलेगी तेज हवाएं, अगले 5 दिनों तक 12 राज्यों में भारी बारिश की भविष्वाणी
कम हो रही बेटियों की संख्या
आंकड़ों की मानें तो इस योजना से साल 2009-10 में 1,39,223 बेटियों को लाभ मिला था। फिर साल 2010-11 में कमी आई, जिससे संख्या अब 1,05,737 ही गई है। इसके बाद साल 2011-12 में 1,06,585 बेटियों को लाभ मिला। फिर योजना से बेटियों की संख्या कम होने लगी। 2012-13 में 96,800, 2013-14 में 89,243, 2014-15 में 82,669, 2015-16 में 74,846, और 2016-17 में 68,193 बेटियों को योजना का फायदा मिला।
इसके बाद 2017-18 में 67,070, 2018-19 में 60,903, और 2019-20 में 30,192 बेटियां योजना का फायदा उठा रही हैं। इसके बाद धीरे-धीरे संख्या बढ़ी है। साल 2020-21 में 61,546, 2021-22 में 62,749, 2022-23 में 64,637, और 2023-24 में 62,205 बेटियां योजना का फायदा उठा रही हैं।
इसे भी पढ़ें- मोदी सरकार को बड़ा तोहफा! SSY, PPF समेत स्मॉल सेविंग स्कीम में होती रहेगी बंपर कमाई
योजना के तहत कितनी मिलती है रकम
सरकार इस योजना के तहत 35–36 हजार रुपये तक की मदद किस्तों में दी जाती है। जब बेटी की उम्र 18 साल होती है तो ब्याज के साथ रकम निकाली जा सकती है।










