Small Savings Schemes Interest Rates 2025. देश में हर किसी की कमाई इतने ज्यादा नहीं होती है, कि बड़ी रकम निवेश कर सकें। हालांकि अगर आप चाहते कि छोटी सेविंग फ्यूचर में बड़ा फंड बना कर दें तो आप के लिए सरकार ने तोहफा दे दिया है। क्योकि पोस्ट ऑफिस के सेविंग स्कीम में ब्याज दर फिर से अपडेट हो गई है। बैंकों ने जहां एफडी की दरें घटाईं तो तो पोस्ट ऑफिस में कोई बदलाव नहीं किया है, जिससे पहले जैसी कमाई होती रहेगी।
देश में डाकघर की एनएससी, पीपीएफ, किसान विकास पत्र, एसएसवाई, पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट योजनाओं पर भरोसा रहता है। जिससे यहां पर निवेशक बढ़ते जा रहे है। अगर आप की कोई योजना संचालित हो रही है, तो नए ब्याज के तहत कमाई होगी। वित्त मंत्रालय ने पोस्ट ऑफिस कई छोटी बचत योजनाओं में नए ब्याज की घोषणा कर दी है।
छोटी बचत योजनाओं पर होगी कमाई
सरकार के द्धारा अपडेट की गई इन स्कीम पर ब्याज दरें जुलाई से सितंबर 2025 तक लागू होंगी। हालांकि इन ब्याज दरों में किसी प्रकार की कमी और न ही बढ़ोतरी की गई है। पहले जैसी कमाई होती रहेगी।
Sukanya Samriddhi Yojana- बता दें कि बेटियों के लिए खास योजना Sukanya Samriddhi Yojana में8.2 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। 1 जुलाई से 30 सितंबर के बीच ब्याज दर समान रहेगी।
किसान विकास पत्र – किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) की ब्याज दर में 1 अप्रैल 2023 से कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह सालाना 7.5 फीसदी पर बनी हुई है।
PPF – अगर आप का PPF खाता है, तो इसपर 7.1 फीसदी सालाना की दर से ब्याज मिलेगा। इस योजना के ब्याज दर में भी कोई बदलाव नहीं किया है। बता दें कि अप्रैल तिमाही में भी यही ब्याज दर थी।
NSC- अगर किसी का नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में खाता है, जिससे निवेश करते है, तो जुलाई से सितंबर के बीच ब्याज दर को न बदलते हुए 7.7 फीसदी पर ही रखा गया है।
SCSS- Senior Citizens’ Savings Scheme में निवेश करने वाले लोगों को को 8.2 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा।
Post Office Time Deposit-इस योजना में 7.5 फीसदी सालाना की दर से ब्याज देता है और दूसरी तिमाही में भी इतना ही मिलेगा। डाक घर की इस बचत योजना में सबसे ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है।
