कई बार ऐसा होता है कि लोगों को ज्यादा पैसों की जरूरत होती है। अब ज्यादा रकम ऐसे कहीं मैनेज नहीं हो सकती है तो लोग लोन लेने के बारे में सोचते हैं। अधिकतर लोग पर्सनल लोन को तवज्जो देते हैं। पर्सनल लोन लेना काफी आसान भी होता है। लोन की रकम को ईएमआई (EMI) के जरिए चुकाया जाता है।
बता दें कि पर्सनल लोन लेने के लिए किसी तरह की चीज गिरवीं नहीं रखनी होती है। इस लोन को बढ़िया सैलरी और अच्छी क्रेडिट स्कोर वालों को दिया जाता है। अब मान लीजिए किसी की सैलरी 25000 है तो क्या पर्सनल लोन मिल सकता है।
इसे भी पढ़ें- Top 5 Best 5 Seater Family Cars Under Rs 10 Lakh in India – 2025 Full Comparison & Buying Guide
किसे दिया जा सकता है पर्सनल?
भारतीय निवासी व्यक्ति की उम्र 21 से 60 साल के बीच होनी चाहिए और वो लगतार कमाई करता हो, ऐसे व्यक्ति को पर्सनल दिया जा सकता है। वैसे ऐसे लोगों को लोन देने में ज्यादा तवज्जो दी जाती है, जिनका क्रेडिट स्कोर बेहतर हो और एक रेगुलर इनकम है।
25 हजार सैलरी हो तो क्या मिल सकता है लोन
अब मान लीजिए आपकी सैलरी 25 हजार रुपये है तो क्या पर्सनल लोन ले सकते हैं। वैसे यह तो बैंक सोचता है कि उसे कितनी सैलरी पर लोन देना है। 25 से 30 हजार रुपये की सैलरी पर लोन दे देते हैं। वहीं कई बैंक की तरफ से कम सैलरी वालों को भी लोन दे दिया जाता है।
बैंक की तरफ से मंथली इनकम के आधार पर 10 से 24 गुना लोन दे दिया जाता है। अब आपको सैलरी 25 हजार है तो आपको लगभग 2.5 लाख से 3 लाख रुपये तक का लोन दिया जा सकता है। वैसे यह रकम बैंक की शर्तों और क्रेडिट स्कोर पर भी निर्भर करती है।
इसे भी पढ़ें- UGC Ishan Uday Scholarship 2025 : Monthly Financial Aid for NE Students – Apply Now
25 हजार सैलरी में पर्सनल लोन पाने के पाने के लिए शर्तें
- आवेदक भारतीत निवासी होना चाहिए।
- आवेदक की उम्र 21 से 60 साल के बीच होनी चाहिए।
- कोई प्राइवेट या सरकारी नौकरी करता हो।
- क्रेडिट स्कोर 700 या उससे ज्यादा हो।
- सैलरी स्लिप और इनकम का प्रूफ देना होगा।
25 हजार की सैलरी पर लोन लेने के लिए डॉक्युमेंट्स
- आइडेंटिटी प्रूफ के लिए आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर ID जैसे डाक्यूमेंट्स होने चाहिए।
- एड्रेस प्रूफ के लिए आधार कार्ड या बिजली-पानी का बिल जैसे डाक्यूमेंट्स होने चाहिए।
- इनकम प्रूफ के लिए सैलरी स्लिप और बैंक स्टेटमेंट जैसे डाक्यूमेंट्स होने चाहिए।