Bank Holiday: जुलाई के महीने में बैंक कुछ राज्यों में बंद रहने वाले है। आज यानी 5 जुलाई को महीने का पहला शनिवार है। वैसे पहले शनिवार को बैंक खुले रहते हैं, लेकिन इस महीने जम्मू कश्मीर में दो दिन के लिए बैंक बंद रहेंगे। जम्मू और श्रीनगर में गुरु हरगोबिंद जी के जन्म दिन की वजह से बैंक बंद हैं और रविवार को भी बैंक बंद हैं। बाकी के राज्यों में आज बैंक खुले रहेंगे। वहीं रविवार को बैंक बंद रहेंगे।

5 जुलाई शनिवार को बैंक रहेंगे बंद

जम्मू और श्रीनगर में गुरु हरगोबिंद जी के जन्मदिन की वजह से बैंक आज बैंक बंद रहेंगे। वहीं बाकी के राज्यों में बैंक खुले रहेंगे। इस त्यौहार को सिख लोग काफी हर्ष उल्ल्हास और श्रद्धा से मनाते हैं।

इसे भी पढ़ें- Old Age Pension- 3 months’ pension will come together! Good news for everyone

जुलाई 2025 में बैंक की छुट्टी के बारे में जानकारी

5 जुलाई (शनिवार) – जम्मू और श्रीनगर में गुरु हरगोबिंद जी के जन्मदिन की वजह से बैंक बंद रहने वाले हैं।

14 जुलाई (सोमवार) – मेघालय में बेह देन्खलाम त्यौहार के मौके पर बैंक बंद रहने वाले हैं।

16 जुलाई (बुधवार) – उत्तराखंड में हरेला पर्व की वजह से बैंक बंद रहने वाले हैं।

17 जुलाई (गुरुवार) – मेघालय में यू तिरोत सिंह की पुण्यतिथि के मौके पर बैंक रहने वाले हैं।

19 जुलाई (शनिवार) – त्रिपुरा में केर पूजा की वजह से बैंक बंद रहने वाले हैं।

28 जुलाई (सोमवार) – सिक्किम में द्रुक्पा छे-जी त्यौहार की वजह से बैंक बंद रहने वाले हैं।

वहीं 13 जुलाई को दूसरे शनिवार और 27 जुलाई चौथे शनिवार को बैंक पूरे देश में बंद रहने वाले हैं।

इसे भी पढ़ें- कर्मचारियों के लिए सरकार का बड़ा तोहफा! यूनिफाइड पेंशन स्कीम में अब मिलेगा इतना टैक्स बेनेफिट

ऑनलाइन कर सकते हैं अपना काम

अगर बैंक की छुट्टी रहेगी तो ऑफलाइन सुविधाओं का फायदा नहीं मिलेगा। हालांकि ऑनलाइन सेवाओं का फायदा लेते रहेंगे। जैसे कि NEFT/RTGS ट्रांसफर, डिमांड ड्राफ्ट, चेकबुक, और डेबिट/क्रेडिट कार्ड सेवाएं शामिल हैं। इसके आलावा अकाउंट की जानकारी, स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन सेटअप, और लॉकर की एप्लिकेशन जैसी सुविधाओं का फायदा उठा सकेंगे।

हालांकि कुछ काम करने के लिए बैंक में जाना पड़ता है। जैसे- KYC अपडेट कराना, कैश जमा या निकालना, लॉकर की सुविधा लेना, जॉइंट अकाउंट या अकाउंट क्लोज करना आदि काम। ऐसे में आपको बैंक के बंद होने के बारे में जानकारी ले लें।